Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट से AAP प्रत्याशी और पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल OBC वर्ग से रखते हैं ताल्लुक? चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

    पंजाब की फरीदकोट (SC) सीट से आप प्रत्याशी और पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल (Karmajeet Anmol) के अनुसूचित जाति के न होने को लेकर चुनाव आयोग तथा रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत दी गई है। यह शिकायत रिजर्वेशन चोर पकड़ो मोर्चा तथा फरीदकोट लोकसभा हल्का से निर्दलीय प्रत्याशी अवतार सिंह सहोता ने दी है। शिकायत में कहा गया कि आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंध रखते हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 15 May 2024 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    फरीदकोट से AAP प्रत्याशी और पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल OBC वर्ग से रखते हैं ताल्लुक

    डिजिटल डेस्क, फरीदकोट। Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाबी सिंगर और फरीदकोट (SC) से आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल के अनुसूचित जाति के न होने को लेकर चुनाव आयोग तथा रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत दी गई है।

    यह शिकायत रिजर्वेशन चोर पकड़ो मोर्चा तथा फरीदकोट लोकसभा हल्का से निर्दलीय प्रत्याशी अवतार सिंह सहोता ने दी है। शिकायत में कहा गया कि आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंध रखते हैं। जबकि जिस सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं। वह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल संपत्ति 14.88 करोड़

    बता दें पंजाब के फरीदकोट से आप उम्मीदवार और पंजाबी अभिनेता करमजीत सिंह अनमोल ने अपने चुनावी हलफनामे के मुताबिक कनाडा में आवासीय संपत्ति सहित अपनी कुल संपत्ति 14.88 करोड़ रुपये घोषित की है।

    फरीदकोट से करमजीत अनमोल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर आप उम्मीदवार अनमोल का मुकाबला फरीदकोट रिजर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार राजविंदर सिंह से है।