मनी लॉन्ड्रिंग, अश्लील वीडियो और मैसेजिंग की धमकी...,साइबर ठगों ने की लाखों की ठगी; खुद को बताए थे CBI ऑफिसर
साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग और अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने के मामले में एफआईआर दर्ज होने की बात करते हुए उसमें ऑनलाइन जमानत करवाने के नाम पर मलोट के एक आढ़ती से 53 लाख नौ हजार 500 रुपये की ठगी की। मुक्तसर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमेशा सावधान सतर्क रहें।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। साइबर ठगों द्वारा खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग और अश्लील वीडियो व मैसेज भेजने के मामले में एफआईआर दर्ज होने की बात करते हुए उसमें ऑनलाइन जमानत करवाने के नाम पर मलोट के एक आढ़ती से 53 लाख नौ हजार 500 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मुक्तसर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कुछ ऐसे फंसाया अपने जाल में
पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार पुत्र साधू राम निवासी वार्ड नंबर 17 मलोट ने बताया कि वह आढ़त की दुकान चलाता है। एक मार्च को 77374-40564 और 82690-70845 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके नाम से एक मोबाइल नंबर 98564-08359 मुंबई में चल रहा है।
जिससे कई लोगों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं और आपके नाम पर एक बैंक खाते कैनरा बैंक मुंबई से मनी लॉन्ड्रिंग का लेनदेन हुआ है। कॉल करने वाले ने उसे ग्रुप कॉल में जोड़ा और बताया कि उसके खिलाफ उक्त मामले में सीबीआई के पास केस चल रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें-होशियारपुर सेंट्रल जेल में नशा तस्करी का भंडाफोड़, सुपरिटेंडेंट समेत कई अधिकारियों पर दर्ज हुआ केस
फोन करने वालों ने उसे एक एफआईआर की कॉपी सेंड की। इसके बाद उक्त एफआईआर में ऑनलाइन जमानत के लिए चल-अचल संपत्ति का विवरण प्राप्त करने के लिए गिरवी राशि के रूप में पैसे की मांग की।
डर के कारण ट्रांसफर कर दिए थे रुपये
डर के कारण उसने उक्त लोगों को गिरवी राशि के रूप में करीब 40 लाख रुपये आरटीजीएस व चेक के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में उनके द्वारा दिए गए खातों में डाल दी। बाद में जमानत रद होने की बात कहकर और गिरवी राशि की मांग की। जिसके बाद उसने 13.9 लाख 500 रुपये और भेज दिए।
इसके बाद जब फिर उसे गोल्ड लोन करवाकर पैसे भेजने के लिए कहा तो उसे पता चला कि फोन करने वाले बदमाश हैं और उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद मैंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मुक्तसर में जाकर उक्त मामले की जानकारी दी और पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि उक्त मामले को लेकर जांच जारी है। पीड़ित का बयान लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वे ऐसे ठगों से दूर रहें और उनकी बातों में न आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।