होशियारपुर सेंट्रल जेल में नशा तस्करी का भंडाफोड़, सुपरिटेंडेंट समेत कई अधिकारियों पर दर्ज हुआ केस
War on Drugs पंजाब पुलिस (Punjab Police) की नशा विरोधी टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने होशियारपुर केंद्रीय जेल के सुपरिंटेंडेंट समेत पांच जेल अधिकारियों और दो कैदियों के खिलाफ नशा तस्करी (Drug Smuggling) और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि कैदी नशा तस्करी में शामिल थे जिसमें कुछ भ्रष्ट जेल अधिकारियों का सहयोग था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। War on Drugs: ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के अभियान तहत पंजाब पुलिस (Punjab Police) की नशा विरोधी टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने होशियारपुर केंद्रीय जेल के सुपरिंटेंडेंट समेत पांच जेल अधिकारियों और जेल के दो कैदियों के खिलाफ नशा तस्करी और आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया है।
यह कार्रवाई आईजीपी जेल से प्राप्त रिपोर्ट के बाद की गई है। रिपोर्ट में होशियारपुर केंद्रीय जेल (Hoshiarpur Central Jail) में बंद नशा तस्करों को नशीले पदार्थों की तस्करी ( Drug Trafficking) में मदद करने के लिए कुछ जेल अधिकारियों और कैदियों की मिलीभगत का राजफाश हुआ था।
नशा लेन-देन में मदद करने का आरोप
एडीजीपी एएनटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि जांच में पता चला कि कैदी नशा तस्करी में शामिल थे, जिसमें कुछ भ्रष्ट जेल अधिकारियों का सहयोग था। इन जेल अधिकारियों पर अपने पदों का दुरुपयोग कर अवैध रूप से नशीले पदार्थों के लेन-देन में मदद करने का आरोप है।
जांच के लिए SIT गठित
एडीजीपी ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट (NDPC ACT) की धाराओं 21, 22, 29 और 59(2) के तहत मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि मामले की गहराई से जांच करने के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था।
नशा तस्करों पर जारी है पुलिस का एक्शन
मोहाली में पुलिस और नगर निगम की तरफ से नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से बनाए मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे युद्ध नशा के विरुद्ध के तहत की जा है। खरड़ नगर परिषद के अंतर्गत गांव झंडपुर में नशा तस्कर पाल खान ने गांव की शामलात जमीन पर यह मकान बनाया हुआ था।
जिसको खाली करवाने के लिए पहले भी कई बार नगर परिषद की तरफ से उसे नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब पुलिस को पता चला कि इसके खिलाफ तीन नशा बेचने, एक शराब बेचने और तीन अन्य मामले दर्ज हैं, तो पुलिस ने नगर परिषद खरड़ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।