पंजाब में नशे के खिलाफ मान का 'कासो' अभियान जारी... होली से पहले बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात
पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने कासो ऑपरेशन शुरू किया है। घरों की तलाशी और अंतरराज्यीय नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। होली से पहले बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस ने नशा तस्करी रोकने के लिए बठिंडा और हरियाणा की सीमाओं पर 8 अंतरराज्यीय नाके लगाए हैं। सरकार ने तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी शुरू किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान 'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत बठिंडा पुलिस की कार्रवाई जारी है। जहां विभिन्न इलाकों में 'कासो' ऑपरेशन के तहत घरों की तलाशी ली जा रही है। वहीं अंतरराज्यीय नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है।
अंतरराज्यीय नाके लगातर वाहनों की जांच
पुलिस ने नशा तस्करी रोकने के लिए बठिंडा और हरियाणा की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी अमनीत कौंडल के आदेशों पर बठिंडा पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर 8 अंतरराज्यीय नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है।
थाना रामा के क्षेत्र में चार अंतरराज्यीय नाके लगाकर बड़े पैमाने पर वाहनों की जांच की गई जबकि थाना तलवंडी साबो और थाना संगत के अधीन डूमवाली क्षेत्र में भी पुलिस अंतरराज्यीय नाके लगाकर वाहनों की जांच की।
हरियाणा और राजस्थान से ड्रग्स लेकर पंजाब में प्रवेश करते हैं तस्कर
तलवंडी साबो, संगत मंडी और रामा मंडी का इलाका हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। ड्रग तस्कर हरियाणा और राजस्थान से ड्रग्स लेकर पंजाब में प्रवेश करते हैं इसलिए पुलिस ने इन इलाकों में अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।
डीएसपी मनमोहन सरना ने बताया कि अंतरराज्यीय नाके लगाकर नशा तस्करी रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाकों पर भी लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाया अभियान
पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ 26 फरवरी से युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया था। राज्य में पहली बार नशा तस्करों की ओर से जमीन पर कब्जा कर बनाए घरों को बुलडोजर की मदद से गिराया जा रहा है।
नौ दिन में 16 तस्करों के घरों पर बुलडोजर चल चुका है। इस अभियान के तहत वीरवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुधियाना के खन्ना और अमृतसर में दो महिलाओं सहित आठ नशा तस्करों (Punjab Bulldozer Action) के घरों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। यह घर आरोपितों ने नशा बेचकर जमीन पर अवैध कब्जा कर बना रखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।