Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में मतदान, मुक्तसर की सीमाओं पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध; जगह-जगह तैनात पेट्रोलिंग टीम

    Updated: Sat, 25 May 2024 04:09 PM (IST)

    हरियाणा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) का असर पंजाब में भी दिखाई दे रहा है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर जिला पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया। ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह का अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। हरियाणा के साथ लगती सीमा पर 13 और राजस्थान के साथ लगती सीमा पर छह पुलिस नाके लगाए गए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में मतदान, मुक्तसर की सीमाओं पर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा में मतदान (Haryana Lok Sabha Chunav) हुआ है। इसके चलते जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर जिले की हरियाणा व राजस्थान के साथ लगती सीमााओं पर नाके लगा कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराज्यीय सीमाओं पर जिला पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया। ताकि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह का अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

    हरियाणा से लगती सीमाएं की गई सील

    लंबी के डीएसपी फतेह सिंह बराड़ ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के हो रहे मतदान के चलते जिले के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा के साथ लगती सीमा पर 13 और राजस्थान के साथ लगती सीमा पर छह पुलिस नाके लगाए गए हैं। इन नाकों के साथ जाते रास्तों पर पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं,जिनके द्वारा चेकिंग की जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Amritsar: अमृतसर में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, प्रत्याशी के समर्थन में जनता से करेंगे वोट की अपील

    नशे की सप्‍लाई पर सख्‍त नाकाबंदी

    बराड़ ने कहा कि इन नाकों पर 24 घंटे पुलिस टीमें तैनात रहेंगी और पैरामिल्ट्री फोर्स भी तैनात की गई है जिनके द्वारा सीमा से जाने वाले लोगों पर बाज की तरह तीखी नजर रखी जा रही है। खास कर चेकिंग में नशे की सप्लाई को रोकने के लिए सख्त नाकाबंदी की गई है। नाकों पर खास तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर चारों तरफ नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: केंद्रीय जांच एजेंसी की बटाला में पांच जगह छापेमारी, नगर निगम मेयर सहित शराब कारोबारी जांच घेरे में