Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi In Amritsar: अमृतसर में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, प्रत्याशी के समर्थन में जनता से करेंगे वोट की अपील

    पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही सियासी पार्टियों की रैलियां और जनसभाएं बढ़ती जा रही हैं। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली कर रहे हैं। इसी के चलते राहुल गांधी आज अमृतसर में रैली कर हुंकार भरेंगे। वो कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में रैली करेंगे।

    By VIPAN RANA Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 25 May 2024 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार, प्रत्याशी के समर्थन में जनता से करेंगे वोट की अपील (फाइल फोटो)।

    विपिन कुमार राणा, अमृतसर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख एक जून जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे अमृतसर लोकसभा सीट पर गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को लोकसभा हलके में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगी। इसके लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 25 मई को रैली करते हुए हुंकार भरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान तीन हलकों में रोड शो निकालते हुए तरकश से तीर चलाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंडस्ट्रियल मीट के माध्यम से उद्योगपतियों को लामबंद करेंगे।

    राहुल गांधी विधानसभा हलका राजासांसी के मीरांकोट चौक के पास कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में रैली करेंगे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एआईसीसी के पंजाब चुनाव ऑब्जर्वर हरीश चौधरी शहर पहुंच चुके हैं। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका, सुखजिंदर सिंह औजला के साथ रैली की तैयारी का जायजा लेते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस की हवा चल रही है और उसी तर्ज पर अमृतसर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने से चुनाव प्रचार को काफी बल मिलेगा।

    बिक्रम मजीठिया के गढ़ में भगवंत मान का रोड शो

    मुख्यमंत्री भगवंत मान देहात के आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में तीन विधानसभा हलकों में रोड शो निकालेंगे। मान माझा के जरनैल एवं शिअद के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के सियासी गढ़ मजीठा में रोड शो करेंगे। मजीठा में रोड शो बीकानेर स्वीट्स से शुरू होगा और शिवाला मंदिर चौक में संपन्न होगा। इसके अलावा वह धालीवाल के अपने विधानसभा हलके अजनाला में भी रोड शो करेंगे। यह रोड शो सिरसा हार्डवेयर स्टोरी से शुरू होगा और लव मोबाइल अजनाला पर खत्म होगा। इसके अलावा वह राजासांसी में रोड शो करेंगे। यह चौगावां-अजनाला रोड से शुरू होगा और राजासांसी के कृष्णा मेडिकल स्टोर के पास संपन्न होगा।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा राज्‍य सरकार से जवाब

    संधू के लिए उद्योगपतियों को लामबंद करेंगे मंत्री गोयल

    केंद्रीय रेलवे मंत्री और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू के पक्ष में उद्योगपतियों को लामबंद करेंगे। गोयल सुबह भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में पार्टी के वर्करों व नेताओं के रूबरू होंगे, वहीं दोपहर को वह रणजीत एवेन्यू स्थित होटल एमके में रखी गई इंडस्ट्रियल मीट में उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें संधू के पक्ष में लामबंद करेंगे।

    अब जेपी नड्डा 30 को करेंगे रैली

    भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की रैली 27 मई को रणजीत एवेन्यू में प्रस्तावित की गई थी। वह ​किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब नड्डा 30 मई को रणजीत एवेन्यू बी ब्लाक में रैली करेंगे, जिसमें लोकसभा में पड़ते सभी नौ विधानसभा हलकों से वर्कर व नेता पहुंचेंगे।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: केंद्रीय जांच एजेंसी की बटाला में पांच जगह छापेमारी, नगर निगम मेयर सहित शराब कारोबारी जांच घेरे में