Punjab Bypoll: अमृता और डिंपी की बेटियों ने संभाला प्रचार का कमान, घर-घर जाकर मांग रहीं वोट मनप्रीत की पत्नी
Punjab Bypoll पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। गिद्दड़बाहा सीट पर उम्मीदवारों के परिवार भी प्रचार के लिए मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग की बेटी AAP प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों की बेटी और भाजपा के मनप्रीत बादल की पत्नी वीनू बादल गिद्दड़बाहा हलके में घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं।

कुलदीप जिंदल, गिद्दड़बाहा। गिद्दड़बाहा की हॉट सीट सभी बड़े दिग्गजों की नाक का सवाल बन चुकी हैं। यहां उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान तो पहले से ही तेज कर रखा है, अब उनके पारिवारिक सदस्य भी प्रचार में कूद पड़े हैं।
कांग्रेस की प्रत्याशी अमृता वड़िंग की बेटी एकम कौर, आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की बेटी अनू व भाजपा के मनप्रीत बादल की पत्नी वीनू बादल गिद्दड़बाहा हलके में घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं। आप के डिंपी ढिल्लों की बेटी विवाहित है और पति के साथ पिता के लिए वोट मांग रही हैं।
अमृता वडिंग की बेटी इस अंदाज में कर रहीं प्रचार
वहीं अमृता वड़िंग की 18 वर्षीय बेटी एकम कौर भी मां के लिए वोट मांग रही हैं। एकम कौर लोगों में जाकर महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही हैं। एकम ने कहा कि उसका बचपन से सपना है कि उसकी मां चुनाव लड़े।
मां के चुनाव लड़ने से मुझे बहुत शक्ति मिल रही है। मां की तरह मैं भी आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हूं। मुझे लगता है कि यदि मां अमृता वड़िंग चुनाव जीतती हैं तो सभी महिलाओं को एक बल मिलेगा।
मनप्रीत बादल की पत्नी भी मांग रहीं वोट
आप प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों की बेटी अनू लोगों से कह रही हैं कि उसके पिता को एक अवसर अवश्य दीजिए। हलके की तस्वीर बदल दी जाएगी। वह पिता की ईमानदारी को भी लोगों के बीच रख रही हैं। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी मनप्रीत बादल की पत्नी मीनू भी हलके में लोगों से मिल रही हैं और पति के लिए वोट मांग रही हैं।
मीनू लोगों को पति मनप्रीत बादल द्वारा चार बार गिद्दड़बाहा से विधायक रहते हुए किए गए कार्यों को बता रही हैं। हलके के लोगों को अपना परिवार बता रही हैं। पति को एक-एक वोट करने की अपील कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब भर में फैला था हथियारों की सप्लाई का जाल, बंबीहा गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार; अमृतपाल से भी कनेक्शन
चार सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल (आरक्षित), बरनाला और डेरा बाबा नानक सीटों पर वोटिंग होनी है। इन सीटों पर विधायक रहे नेता लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चुने गए थे। यही कारण है कि इन सीटों पर अब उपचुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी (तीन सीटों पर) ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।