Punjab Crime: मोगा में पकड़े गए नशे के शौदागर, एक किलो हेरोइन जब्त; FIR दर्ज
Punjab Crime: मोगा में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर स्विफ्ट कार में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की का ...और पढ़ें
-1766749400923.webp)
मोगा में एक किलो हेरोइन जब्त (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, मोगा। निहाल सिंह वाला थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान एक किलो हेरोइन (नशीला पदार्थ) बरामद किया है, साथ ही स्विफ्ट कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्विफ्ट कार से सप्लाई कर रहे थे हेरोइन
निहाल सिंह वाला के डीएसपी अनवर अली ने बताया कि थाना प्रभारी पूर्ण सिंह धालीवाल पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। उनको गुप्त सूचना मिली कि बस अड्डा बिलासपुर के पास संदिग्ध लोग स्विफ्ट कार नंबर PB 02 ET 3319 में घूम रहे हैं, जिनके पास हेरोइन है। वह बधनी कलां से बरनाला की तरफ आ रहे हैं, जो नशीले पदार्थ को आगे सप्लाई करने की फिराक में हैं
तलाशी के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद तुरंत नाकाबंदी की कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कार सवार कुलबीर सिंह उर्फ बोहड़ निवासी मक्खनपुर और गुरजिंदर सिंह उर्फ गिंदर निवासी गांव पंडोरी जिला श्री अमृतसर साहिब को अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक किलो हेरोइन जब्त किया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।