Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत जा रहे जज की कार रोक बदसुलूकी, ब्रेसलेट छीना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 27 Feb 2018 07:35 PM (IST)

    मोगा में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास की कार रोककर बदमाशों ने बदसलूकी की और फिर उनका ब्रेसलेट छीनकर फरार हो गए। हालांकि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।

    अदालत जा रहे जज की कार रोक बदसुलूकी, ब्रेसलेट छीना

    जेएनएन, मोगा। जेएमआइसी (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास) गुरभिंदर सिंह जौहल की कार को सोमवार दोपहर अदालत जाते समय रास्ते में कार सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार को रुकवाया और बदसुलूकी की। जाते समय वे हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीन ले गए। आरोपित कुछ ही दूर भागे थे कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच अधिकारी भलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव समाध भाई के संदीप सिंह और कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने अपनी गलती मान ली है। आरोपितों के खिलाफ लूट और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस के अनुसार जेएमआइसी गुरभिंदर सिंह जौहल दोपहर को खाना खाने के बाद अदालत जा रहे थे। ड्राइवर ने आगे चल रहे कार सवारों को कई बार हार्न देकर रास्ता मांगा, लेकिन नहीं दिया। जब ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो युवकों ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

    कार सवार दोनों युवक बाहर आए और बदसुलूकी करने लगे। युवकों ने जेएमआइसी का हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट छीन लिया। आरोपित कुछ ही दूर गए थे कि लोगों ने पकड़ लिया। घटना के समय जज के साथ गनमैन मौजूद नहीं था।

    यह भी पढ़ेंः आखिर प्रेमी के साथ कहां गई असिस्टेंट प्रोफेसर, बना रहस्य...