बांके बिहारी हम पर दया करो भजन से किया मंत्रमुग्ध
। भक्ति कुंज में एक शाम ठाकुर जी के नाम धार्मिक समागम का आयोजन किया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा
भक्ति कुंज में 'एक शाम ठाकुर जी के नाम' धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। समागम में ठाकुर जी के दरबार में हुकम चंद व मुख्य सेवादार यशपाल पाली ने ज्योति प्रज्वलित की।
इस दौरान गायकों ने मेरे बांके बिहारी लाल हम पर दया करो, साडे वेहड़े विच पैन लिश्कारे साडे घर श्याम आ गए .भजन पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य सेवादार यश पाल पाली ने कहा कि प्रभु श्री कृष्ण की लीलाएं हमारे लिए मार्ग दर्शन है । जब भी धरती पर बुराई का बोलबाला हुआ। भगवान ने भक्तों की पुकार पर अवतार धारण कर उनका बुराई का नाश किया और भक्तों का मार्गदर्शन किया। हमारे शास्त्रों में वेदों में श्रेय मार्ग व प्रेम मार्ग है। गुरु ही भक्ति का मार्ग दिखाता है और गुरु के जरिए ही प्रभु की प्राप्ति हो सकती है। दूसरा प्रेम मार्ग हमे संसार से प्रेम, माया को चाहने वाला है। हमे संसार में रहते सदा प्रभु भक्ति िकी तरफ अपने मन को लगाना चाहिए ताकि हमारा मानव जीवन सार्थक हो । सेवादार यशपाल पाली ने तेरी मेहरबानी का बोझ इतना, मै तो उठाने के काबिल नहीं हूं, जो भी मिला है आपकी कृपा से मिला है, वो कम नहीं उसी को निभाने के काबिल नहीं हूं, आनंद आनंद बरस गोविद तुम्हारे चरणों में जैसे भजनों से भक्ति रस बिखेरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।