पंजाब के मोगा में पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, चार आरोपियों को दबोचा
मोगा जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बाघा पुराना पुलिस ने अर्शदीप सिंह को 10 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। धर्मकोट पुलिस ने मनप्रीत और सुरिंदर को प्रतिबंधित गोलियां और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सिटी साउथ पुलिस ने राजू सिंह को 350 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

संवाद सहयोगी, मोगा। जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नशा तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना बाघा पुराना के एएसआई बिंदरपाल कौर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर उन्होंने 10 ग्राम हेरोइन समेत अर्शदीप सिंह उर्फ सुल्तान निवासी घोलियां कलां को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि वह इलाके में गश्त पर थे।
इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर उन्होंने 120 प्रतिबंधित गोलियां 5 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए मोटरसाइकिल सवार मनप्रीत सिंह उर्फ मनी तथा सुरेंद्र सिंह उर्फ सिंदा निवासी नूरपुर हकीमा को गिरफ्तार किया है।
वहीं, थाना सिटी साउथ के प्रभारी एसआई भलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने बस्ती साधा वाली के निकट गश्त के दौरान राजू सिंह निवासी नूरपुर हकीमा को 350 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है । आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।