काली पंिट्टयां बांधर जताया रोष
मोगा : मुस्लिम समुदाय द्वारा मोगा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश में गत सप्ताह सात वर्ष की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के आरोपितों को फांसी की सजा दिल ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मोगा : मुस्लिम समुदाय द्वारा मोगा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश में गत सप्ताह सात वर्ष की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर काली पंिट्टयां बांध कर रोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान वाहिद अली व इसराइल अली समेत अन्यों ने कहा कि आए दिन भारत में हो रहे दुष्कर्म के केस सरकार की कथित लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकारें देश की बहू बेटियों को लेकर अगर वाक्य ही ¨चतित हों तो ऐसे घिनौने काम करने की कोई हिम्मत भी न करें। अगर कोई ऐसी घटना करता है तो सरकार बिना किसी दलील के तुंरत फैसला लेते हुए विदेशों में बने कानून की तर्ज पर फांसी की सजा सुनाए। ताकि आगे से देश का कोई भी निवासी ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम न दे। इस मौके पर उन्होंने देश के प्रधान मंत्री समेत मध्य प्रदेश सरकार से मांग की कि बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर बच्ची के परिवार वालों को इंसाफ न मिला तो पूरे पंजाब का मुस्लिम समुदाय व अन्य संगठनों को साथ लेकर बच्ची के हक में संघर्ष शुरू करेगा। इस मौके पर शराफत खान, तनवीर आलम, नौशाद अली, मुश्फिक अली, मोबीन अख्तर, सलमान, हनीफ, सलमान, मोनू , शाहरुख, सौहल आलम के अलावा अन्य हाजिर थे।
---

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।