मोगा में घर में घुसकर पति-पत्नी से मारपीट, खेत में सब्जी तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद; 3 महिलाओं समेत 7 पर केस दर्ज
मोगा जिले के फतेहगढ़ पंजतूर में एक दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है। राजविंदर कौर नामक महिला ने आरोप लगाया कि जब वह खेत में सब्जी तोड़ रही थी तो उसे रोका गया जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब के मोगा जिले के थाना फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस ने घर में घुसकर दंपति से मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राजविंदर कौर निवासी गांव फतेहगढ़ पंजतूर ने कहा कि वह राज कौर के खेत में सब्जी व अमरूद तोड़ रही थीं। उसको राज कौर के जेठ साहिब सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजतूर ने ऐसा करने से रोका तो बहसबाजी करती हुई घर चली गई।
बाद में राज कौर, बलजिंदर सिंह, अजय, छिनी, तरसेम सिंह, लवी, जिंदर कौर निवासी फतेहगढ़ पंजतूर ने उनके घर में दाखिल होकर उसके व पति मंजीत सिंह से बुरी तरह मारपीट करके घायल कर दिया।
उन्हें इलाज के लिए मक्खू के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना फतेहगढ़ पंजतूर के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने कहा कि राजविंदर कौर के बयानों पर सातों लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।