Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमन ने अर्जुन पुरस्कार से बढ़ाया गौरव, खुशी से छलकी परिजनों की आंखें

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 08:47 PM (IST)

    हरमनप्रीत को देश के राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार मिला। इससे उनके गांव और परिवार में जश्न का माहौल है। परिजनों ने टीवी पर ही गौरावान्वित करने वाले पलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरमन ने अर्जुन पुरस्कार से बढ़ाया गौरव, खुशी से छलकी परिजनों की आंखें

    जेएनएन, मोगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के परिवार के लिए मंगलवार का दिन केवल राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर बड़ा दिन था। इस दिन हरमनप्रीत को देश के राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार मिलने वाला था। हालांकि तय नियमानुसार परिवार के किसी सदस्य को उसके साथ जाने की अनुमति राष्ट्रपति भवन से नहीं मिली, लेकिन परिवार ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस रस्म को टीवी पर ही देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता हरमंदर सिंह ने दैनिक जागरण के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद नाज है। उसके कारण परिवार ही नहीं, बल्कि देश का नाम विश्व में रोशन हुआ है। किसी खिलाड़ी के लिए अर्जुन अवॉर्ड पाना आसमान से तारे तोड़कर लाने से कम नहीं है, लेकिन इस अवॉर्ड ने हरमनप्रीत के कद को और बड़ा कर दिया है। दिलचस्प है कि मोगा से पहला अर्जुन अवार्ड जीतने का श्रेय हरमनप्रीत कौर के नाम ही जाएगा, क्योंकि इससे पहले मोगा के किसी खिलाड़ी ने इतना बड़ा पुरस्कार नहीं जीता।

    यह भी पढ़ें: हमें आलोचना स्वीकार, लेकिन दबाव स्वीकार नहीं : हाईकोर्ट

    हरमंदर सिंह ने कहा कि शहर में कर्फ्यू लगा होने के कारण पिछले तीन दिन से वह घर पर ही थे। मंगलवार सुबह कर्फ्यू खुला तो वह तय समय पर जिला अदालत पहुंच गए। कुछ ही समय बाद घर से फोन आने लगे कि टीवी पर हरमनप्रीत को अर्जुन अवॉर्ड मिलने की रस्म पूरा परिवार साथ देखेगा। कुछ जरूरी कामकाज निपटाने के बाद हरमंदर सिंह घर लौट आए। परिवार के साथ उन्होंने टीवी पर बेटी को राष्ट्रपति से पुरस्कार लेते देखा तो आंखों में खुशी के आंसू निकल आए। इसके बाद रिश्तेदार और पड़ोसी उन्हें मुबारक देने घर आने लगे।

    वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

    इस बार महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए 115 गेंदों में 20 चौके और सात छक्कों लगाकर अपने कॅरियर का सबसे बड़ा स्कोर (171) बनाया। हरमनप्रीत 2009 से भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को छुड़ाने की कोशिश करने वाले तीन कमांडो बर्खास्त

    मोगा के गांव दुनेके में 8 मार्च, 1989 में जन्मी हरमनप्रीत कौर का अब पूरा नाम अर्जुन अवार्डी डीएसपी हरमनप्रीत कौर भुल्लर हो चुका है। पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में हरमनप्रीत कौर को डीएसपी बनाने की स्वीकृति दी गई है। आल राउंडर हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिग बैश लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी थंडर के साथ कांट्रेक्ट साइन किया। हरमनप्रीत सिडनी थंडर्स की वुमन बिग बैश लीग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकी हैं।