बेटे बेटी को भेजाना चाहता था पिता, 28 लाख की ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति; 13 महीनों की जांच के बाद एक पर मामला दर्ज
बाघा पुराना में रहने वाले एक युवक को कनाडा भेजने की बात पर 28 लाख पचास हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में बाघापुराना पुलिस ने 13 महीनों की लंबी जांच के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
संवाद सहयोगी, मोगा। बाघा पुराना में रहने वाले एक युवक को कनाडा भेजने की बात पर 28 लाख पचास हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में बाघापुराना पुलिस ने 13 महीनों की लंबी जांच के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साढ़े 29 लाख की ठगी
थाना बाघा पुराना के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी बाघापुराना ने 29 सितंबर 2022 को पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित जगदीश सिंह निवासी समालसर ने उसके बेटे मनिंदर सिंह तथा बेटी जसप्रीत कौर को विदेश भेजने की बात कही, जिसके एवज में उक्त आरोपित ने उसके साथ 28 लाख 50 हजार 161 रुपये लिए थे।
13 महीनों तक पुलिस ने की छानबीन
आरोपिता ने न तो उसके बच्चों को विदेश भेजा और ना ही उसका दिया हुआ पैसा वापस किया, पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने शिकायतकर्ता के बयानों के उपरांत विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से 13 महीना की गई जांच पड़ताल के बाद आरोपित जगदीश सिंह के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश में छापामारी शुरू कर दी है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।