Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: फरीदकोट सीट से AAP के कलाकार को टक्कर देने कांग्रेस इस उम्मीदवार पर खेल सकती है दांव

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 09:28 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का एलान हो गया है। फरीदकोट सीट की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी ने कलाकार करमजीत अनमोल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भगवंत मान के इस उम्मीदवार को कड़ा मुकाबला देने के लिए पूर्व नौकरशाह कुलदीप वैद्य पर अपना दांव खेल सकती है। पिछले चुनाव का ये था हाल।

    Hero Image
    Punjab News: आप के कलाकार के खिलाफ कांग्रेस पूर्व नौकरशाह पर खेल सकती है दांव। फाइल फोटो

    सत्येन ओझा, मोगा। फरीदकोट लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी (Congress Party)पूर्व नौकरशाह कुलदीप वैद्य (Kuldeep Vaidya) पर दांव खेल सकती है। वह काफी समय से क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। एक साल से लगातार बैठकें कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में डिप्टी कमिश्नर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। जहां तक अकाली दल (Akali Dal) और भाजपा (Punjab BJP) के प्रत्याशियों का मामला है तो ये गठबंधन की स्थिति साफ होने के बाद ही तय होगा कि प्रत्याशी कौन बनेगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सदीक ने फरीदकोट लोकसभा सीट से 4,19,065 वोट लेकर अकाली दल के प्रत्याशी गुलजार सिंह रणीके को करीब 90 लाख वोटों के अंतर से पराजित किया था।

    मोहम्मद सदीक चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच नहीं गए। यही वजह है कि कांग्रेस दोबारा उन पर रिस्क नहीं लेना चाहती है। पूर्व आइएएस अधिकारी रहे कुलदीप वैद्य की फरीदकोट लोकसभा सीट से संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रो. साधू सिंह को पिछले चुनाव में 1,15,319 वोट लेकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election: इंडियन पॉलिटिकल लीग की तारीखें तय, टीम घोषित करने में सभी पार्टियां ताक रही एक दूसरे का मुंह

    शिअद-भाजपा का गठबंधन (SAD-BJP alliance) हुआ तो बदल जाएंगे समीकरण फरीदकोट लोकसभा सीट (Faridkot Lok Sabha seat) अकाली दल की परंपरागत सीट रही है। अकाली दल की भाजपा के साथ गठबंधन पर बात चल रही है। अगर गठबंधन होता है तो समीकरण बदल जाएंगे। यह तय है कि फरीदकोट लोकसभा सीट अकाली दल के खाते में जाएगी।

    उस स्थिति में फरीदकोट लोकसभा सीट से दो नामों पर गंभीरता से विचार चल रहा है, इनमें से एक मलोट से पूर्व विधायक रहे हरप्रीत सिंह कोट भाईका, दूसरे मोगा के कोट ईसे खां विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे शीतल सिंह के बेटे राजविंदर सिंह के नाम पर चर्चा है। राजविंदर सिंह के नाना गुरदेव सिंह बादल पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election Dates: पंजाब में लोकसभा चुनाव का एलान, इस दिन होगा एक ही चरण में मतदान