Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसा में फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, टांग पर गोली लगने से घायल; दो गिरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 04:45 PM (IST)

    मानसा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में एक आरोपी, गुरु साहिब सिंह बासी रोपड़, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती कराया गया है। 

    Hero Image

    मानसा में फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, मानसा। शहर के गुरुद्वारा चौक में मंगलवार को हुई गोलीबारी के मामले को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस वारदात में शामिल दोनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिस्टल बरामदगी के दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक शूटर के पैर में गोली लगी। दोनों आरोपित रोपड़ जिले के रहने वाले हैं।एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक गांव चकेरियां के अंडरब्रिज के पास झाड़ियों में छिपे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने रोपड़ जिले के गुरु नानकपुरा निवासी गुरसाहिब सिंह और पुरखावाली रामपुर निवासी रमनप्रीत सिंह को दबोच लिया। पूछताछ में गुरसाहिब सिंह ने कबूला कि उसने वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भीखी ड्रेन के किनारे झाड़ियों में छिपा रखा है। पुलिस जब उसे बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो उसने लोडेड पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। एसएसपी मीणा के अनुसार, मानसा में वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शूटरों ने अपने कपड़े और हेलमेट बदल लिए थे। उन्होंने बठिंडा जाने के लिए एक कैब बुक की, लेकिन बीच रास्ते में कैब छोड़कर पीआरटीसी बस से खरड़ पहुंच गए।

    जांच में पता चला है कि जिस मोटरसाइकिल (यूपी 20 एसी 1563) पर वे आए थे, वह भी मोहाली से चोरी की गई थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो देसी पिस्टल (एक .32 बोर, एक .30 बोर), आठ कारतूस, छह खाली खोखे और एक हेलमेट बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज से शूटरों की पहचान होने के बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया। वारदात के समय मोटरसाइकिल रमनप्रीत सिंह चला रहा था, जबकि पीछे बैठे गुरसाहिब सिंह ने गोली चलाई थी।

    पूछताछ में पता चला कि गुरसाहिब सिंह लाडरा यूनिवर्सिटी के पास विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम करता है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे शहर के गुरुद्वारा चौक स्थित गुरु शक्ति ट्रेडिंग कंपनी पर फायरिंग की थी। गोलीबारी के बाद दोनों हमलावर बाजार से भागते हुए जवाहरके रोड पर पहुंचे, जहां भगत सिंह चौक के पास उन्होंने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। बचाव में आगे आए गुरुद्वारा ग्रंथी जगराज सिंह हीरेवाला ने पीछे बैठे हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छूटकर फरार हो गया था।