चपरासी ने ही लॉकर से पार कर दिया 36 तोला सोना, नहीं लगी किसी को भनक; राज खुला तो बैंक कर्मियों के फूले हाथ-पांव
मानसा के बुढलाडा में पंजाब नेशनल बैंक के एक चपरासी ने बैंक की तिजोरी से 36 तोले सोना चुरा लिया। बैंक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों में डर है कि अगर बैंक सुरक्षित नहीं है तो उनके लॉकर कैसे सुरक्षित होंगे।

संवाद सहयोगी, बुढलाडा (मानसा)। पंजाब नेशनल बैंक के एक चपरासी ने बैंक की सेफ में रखे सोने पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात है कि चपरासी ने बैंक में रखा लोगों का करीब 36 तोले सोना धीरे-धीरे चोरी कर लिया, लेकिन किसी बैंक अधिकारी-कर्मचारी को इसकी भनक नहीं पड़ी।
इस चपरासी को बैंक अधिकारियों ने गोल्ड सेफ की निगरानी पर लगाया हुआ था। जब सेफ में से सोना गायब हो गया तो बैंक अधिकारियों को हाथ-पांव फूल गए। बैंक प्रबंधक की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मसले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, पंजाब नेशनल बैंक की इस घटना को लेकर लोगों में डर सता रहा है कि अगर बैंक ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के लॉकर कैसे सुरक्षित होंगे और जिस चपरासी को बैंक ने सेफ की रखवाली के लिए रखा था, उसी ने सोना गायब कर दिया।
37 लाख रुपये कीमत
पंजाब नेशनल बैंक बुढलाडा की गोल्ड सेफ में से चपड़ासी गुरप्रीत सिंह ने 36 तोले सोना (6 गोल्ड पैकेट) चोरी कर लिया, जिसकी कीमत करीब 37 लाख रूपये बताई जा रही है।
थाना सिटी बुढलाडा की पुलिस को बैंक के चीफ मैनेजर संजय कुमार ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने चपड़ासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह सोना गोल्ड लोन पर उपभोक्ताओं द्वारा बैंक में आभूषण के रूप में रखा गया था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सोने की मौजूदा कीमत (सोने की बाजार कीमत, निर्माण और कटिंग सहित) करीब 40 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि बैंक के चपरासी गुरप्रीत सिंह ने 30 जुलाई को बैंक मैनेजर और लोन अफसर की चाबियां चुराने के बाद बैंक में बने सेफ हाउस में दूसरी बार लॉकर खोलने की कोशिश की गई तो बैक प्रबंधन को पता चल गया और जब जांच की गई तो हैरानी की बात यह रही कि चपड़ासी ने बैंक द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए 6 पैकेटों में से 337 ग्राम सोना पहले ही चुरा लिया था।
सूत्रों अनुसार गुरप्रीत सिंह ने चोरी किए सोने पर भी कई जगहों से गोल्ड लोन ले रखे हैं। अभी तक इस मामले का पता नहीं लग सका कि उसने चोरी किया सोना आगे बेच दिया या उस पर कोई गोल्ड लोन ले लिया या अपने पास रखा हुआ है।
थाना सिटी बुढलाडा के मुखी संदीप सिंह ने बताया कि उक्त मामले में बैंक प्रबंधक की शिकायत पर चपरासी गुरप्रीत सिंह वासी बुढलाडा के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बैंक में से चोरी हुआ सोना व उक्त शंकाओं के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।