Punjab News: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले के गवाह तत्कालीन थाना इंचार्ज अंग्रेज सिंह का निधन
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य गवाहों में से एक तत्कालीन थाना सिटी 1 के इंचार्ज अंग्रेज सिंह का लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। मूसेवाला की हत्या के समय अंग्रेज सिंह थाना इंचार्ज थे और उन्हें 23 मई को अदालत में गवाही देनी थी लेकिन बीमारी के कारण वे पेश नहीं हो सके।

संवाद सहयोगी, मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में गवाह उस समय के थाना सिटी 1 के इंचार्ज अंग्रेज सिंह का शुक्रवार देर रात लुधियाना के अस्पताल में निधन हो गया l अंग्रेज सिंह दो वर्ष अपनी नौकरी से सेवा मुक्त हो चुके थे और गंभीर बीमारी से पीड़ित थे l
बता दें कि जब गायक सिद्धू मूसे वाला का 29 मई 2022 की गांव जवाहर के में गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मारकर दर्दनाक हत्या की गई थी उसे समय अंग्रेज सिंह थाना सिटी 1 में बतौर थाना इंचार्ज थे l वह सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में मुख्य गवाह में से एक थे l
23 मई को उनकी मानसा की अदालत में सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में गवाही होनी थी और बीमार होने के चलते वह अदालत में पेश नहीं हो सकेl जिसके चलते अदालत की ओर से इस मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को मुकर्रर की थी, लेकिन 23 मई की रात को ही अंग्रेज सिंह का निधन हो गया l वे मानसा की प्रोफेसर कॉलोनी में रहते थे जिनका शनिवार को रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया है l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।