सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में फिर टली सुनवाई, अदालत में पेश नहीं हो सके गवाह; अगली तारीख चार जुलाई
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई फिर टल गई। अदालत ने अगली तारीख 4 जुलाई तय की है। खराब स्वास्थ्य के कारण कोई भी गवाह पेश नहीं हुआ जबकि तीन अहम गवाहों को आज पेश होना था जिनमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी शामिल थे। इससे पहले दो चश्मदीद गवाहों ने शूटरों और हथियारों की पहचान की थी।

जागरण संवाददाता, मानसा। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत की ओर से इस केस की अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय की है। तबीयत खराब के चलते कोई गवाह पेश नहीं हो पाया। केस में आज तीन अहम गवाहों को पेश होना था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और घटना के समय के थाना इंचार्ज अंग्रेज सिंह व सुखपाल सिंह शामिल है।
खराब सेहत का हवाला देते कोई भी गवाह अदालत में पेश नहीं हुआ। इससे पहले 2022 में घटना के दो चश्मदीद गवाहों की गवाही दर्ज की जा चुकी है। गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह ने कोर्ट में शूटरों, हथियारों और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियों की पहचान की थी।
केस में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की गवाही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अदालत की ओर से उन्हें 4 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।