पंजाब के बुढलाडा में दर्दनाक हादसा, संतुलन बिगड़ने से पलटी कार; दो की मौत
बुढलाडा में एक दुखद घटना घटी जहाँ तेज रफ्तार कार पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव रिउंद कलां के सरपंच ने बताया कि डॉ. बहाल सिंह और उसका सहायक जसविंदर सिंह सरदूलगढ़ से लौट रहे थे तभी शेरखांवाला गांव के पास कार का संतुलन बिगड़ गया।

संवाद सूत्र, बुढलाडा। निजी समागम में से वापिस लौट रही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने कारण कार पल्ट गई। जिस में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप जख्मी हो गए। गांव रिउंद कलां के सरपंच जसविंदर सिंह ने बताया कि डॉ. बहाल सिंह व उसका सहायक जसविंदर सिंह सरदूलगढ़ से गांव रिउंद कलां को आ रहे थे कि अचानक गांव शेरखांवाला में तेज रफ्तार होने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई।
इस दौरान पीछे से आ रही एक कार इस कार से जा टकराई। जिसमें डॉ. बहाल सिंह (32) व उसके साथी जसविंदर सिंह (24) की मौते पर ही मौत हो गई, जबकि मास्टर गुरदीप सिंह व बलविंदर सिंह शेरखा वाला जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।