Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बॉयलर फटने से गिरी फैक्ट्री की छत, एक की मौत; कई मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:13 PM (IST)

    लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेस-8 स्थित एक धागा मिल में शनिवार शाम को अचानक बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से लेटर टूटकर नीचे आ गिरा और करीब छह वर्कर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पुलिस नगर निगम अधिकारी और कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे। बचाव कार्य जारी है और अब तक किसी भी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

    Hero Image
    फैक्ट्री की गिरी छत, बचाव अभियान जारी। फोटो जागरण

    अश्वनी पाहवा, लुधियाना। फोकल प्वाइंट स्थित फेस आठ में एक फैक्ट्री का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि लगभग आठ लोगों के जख्मी होने की संभावना है। घायलों में से पांच को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों में से एक फैक्ट्री मालिक का रिश्तेदार भी है, जो मैनेजर था। कोहली डाइंग नामक फैक्ट्री में हुए हादसे के घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के तुरंत बाद डीसी जितेंद्र जोरवाल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। साथ ही सूचना पाकर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), फायर ब्रिगेड, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था और एनडीआरएफ की टीम के अनुसार दो मजदूरों को अंदर जिंदा देखा गया है, जिन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    घायल मजदूर की हालत गंभीर

    सिविल अस्पताल में पहुंचे जख्मी मजदूर परगट की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोहली डाइंग में धागा रंगाई का काम होता है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित दो मंजिल इमारत के नीचे लोहे के एंगल से पिल्लर बनाने का काम चल रहा था।

    शनिवार की शाम सवा पांच बजे अचानक स्पोर्ट गिरने से पूरी इमारत ध्वस्त होकर नीचे गिर गई। इस दौरान सात मजदूर ध्वस्त इमारत के नीचे दब गए। बचाव कार्य के दौरान छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि तीन को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

    दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश

    इस हादसे में आसपास की फैक्ट्री दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरंभ चर्चा थी कि बायलर फटने से हादसा हुआ, लेकिन आसपास के फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि यदि बायलर फटता तो बड़ा हादसा होता। घटना के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मेडिकल टीमों और दमकल विभाग को 24 घंटे मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    20 साल पुरानी इमारत थी एक हजार गज में फैली फैक्ट्री की इमारत

    20 साल पुरानी थी और उसकी छत के नीचे पिल्लर बनाकर उसे स्पोर्ट देने का कार्य किया गया था। घटना के समय लगभग 29 मुलाजिम अंदर काम कर रहे थे।

    चूंकि लेंटर पिछले हिस्से में गिरा, इसलिए अगले हिस्से में काम कर रहे 22 मजदूर जल्द बाहर निकल आए, जबकि शेष अंदर फंस गए। धमाके की आवाज से आसपास की फैक्ट्रियों से लोग घटनास्थल पर भागे और बचाव कार्य शुरू किया।

    ड्यूटी मैजिस्ट्रेट किया तैनात

    घटना के तुरंत बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और नोडल अफसर तैनात कर दिए। इनमें उपमंडल मैजिस्ट्रेट पूर्वी करमजीत सिंह, नायब तहसीलदार उदित वोहरा, उपमंडल मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ खन्ना और कार्यसाधक अफसर खन्ना, उपमंडल मैजिट्रेट पायल, बीडीपीओ दोराहा, कार्यसाधक अफसर दोराहा, उपमंडल मैजिस्ट्रेट पश्चिम व नायब तहसीलदार अमृतपाल कौर और नायब तहसीलदार हरकीरत सिंह, उपमंडल मैजिस्ट्रेट व तहसीलदार जगराओं केसी दत्ता और नायब तहसीलदार किरणदीर कौर शामिल है।

    लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। मैंने प्रशासन को तुरंत हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। बचाव टीम पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम आरंभ कर दिया है। मलबे में दबे मजदूरों के जल्द बाहर आने और उनके स्वास्थ की कामना करता हूं।

    - मुख्यमंत्री, भगवंत मान

    Mohali News: बुलडोजर एक्शन में CM मान, नशा तस्कर के घर पर चला पीला पंजा; परिवार पर कुल सात मुकदमे दर्ज