Mohali News: बुलडोजर एक्शन में CM मान, नशा तस्कर के घर पर चला पीला पंजा; परिवार पर कुल सात मुकदमे दर्ज
पंजाब सरकार के युद्ध नशा के विरुद्ध अभियान के तहत मोहाली में पुलिस और नगर निगम ने एक नशा तस्कर के अवैध रूप से बनाए मकान पर पीला पंजा चलाया है। खरड़ नगर परिषद के अंतर्गत गांव झंडपुर में नशा तस्कर पाल खान ने गांव की शामलात जमीन पर यह मकान बनाया हुआ था। इस कार्रवाई से पहले नगर परिषद ने उसे कई बार नोटिस दिए थे।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस और नगर निगम की तरफ से नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से बनाए मकान पर पीला पंजा चलाया गया है। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे युद्ध नशा के विरुद्ध के तहत की गई है।
खरड़ नगर परिषद के अंतर्गत गांव झंडपुर में नशा तस्कर पाल खान ने गांव की शामलात जमीन पर यह मकान बनाया हुआ था। जिसको खाली करवाने के लिए पहले भी कई बार नगर परिषद की तरफ से उसे नोटिस दिए गए थे, लेकिन जब पुलिस को पता चला कि इसके खिलाफ तीन नशा बेचने, एक शराब बेचने और तीन अन्य मामले दर्ज हैं, तो पुलिस ने नगर परिषद खरड़ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
परिवार को पहले ही लिया हिरासत में
मौके पर मौजूद खरड़ के डीएसपी करण संधू ने बताया कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो या सरकारी काम में बाधा न डाली जाए इसको देखते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत परिवार को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। यह कार्रवाई नगर परिषद की तरफ से की गई है। पुलिस ने नगर परिषद का सहयोग किया है।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 'हर समस्या का हल', किसान आंदोलन को लेकर बोले गवर्नर गुलाब चंद कटारिया
अपराधी छोटा या बड़ा नहीं होता
मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक ने कहा कि पुलिस को बिग फिश और छोटी फिश से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस की नजर में जो अपराधी है, वह अपराधी ही होता है। उस पर कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। मोहाली में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। आगे आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
परिवार को बदनाम करने की साजिश
पाल खान के भतीजे मंगल खान ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ कुछ राजनीतिक नेताओं ने साजिश रच कर यह कार्रवाई करवाई है। जिस पाल खान को नशा तस्कर बताया जा रहा है, उसकी उम्र 96 साल है। प्रशासन जो अवैध निर्माण का हवाला दे रहा है, उसके लिए पहले से ही अदालत में मुकदमा चल रहा है।
बता दें कि पंजाब में नशा तस्करों की अब खैर नहीं है। तस्करों पर मान सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- International Womens Day 2025: 'फायर विभाग में अब लड़कियों की होगी भर्ती', महिला दिवस पर CM मान का बड़ा एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।