Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: 'हर समस्या का हल', किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले गवर्नर गुलाब चंद कटारिया

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:07 PM (IST)

    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने फतेहगढ़ साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय का दौरा किया और छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं। उन्होंने अपने संबोधन में नशा और बेरोजगारी को पंजाब की सबसे बड़ी समस्या बताया और कहा कि इनका समाधान केवल सरकार या प्रशासन द्वारा संभव नहीं है बल्कि लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है।

    Hero Image
    पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि संवाद से ही पंजाब की हर समस्या का समाधान हो सकता है, चाहे मुद्दा किसानों का हो, नशे का या फिर अवसादग्रस्त युवाओं का।

    कटारिया ने कहा कि नशा पंजाब को खोखला बना रहा है। राज्य सरकार और कानून अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इनका समाधान सरकारें या प्रशासन अकेले नहीं कर सकते।

    राज्यपाल कटारिया एसजीपीसी द्वारा संचालित श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब की ज्वलंत समस्याओं पर बोल रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि संविधान से मिली अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल बेहतर समाज के निर्माण के लिए होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी एक वर्ग की आजादी दूसरे के लिए परेशानी का सबब नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने संवाद की अहमियत पर बल दिया और दोनों पक्षों से सही को स्वीकारने का जज्बा रखने की अपील की।

    'पंजाब को आत्मविश्वास की जरूरत'

    राज्यपाल ने अवसादग्रस्त युवाओं द्वारा आत्महत्या करने और नशे के जाल में फंसने पर चिंता जताई। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय पंजाब ने देश के लिए अन्न का उत्पादन किया और विदेश भी भेजा।

    पंजाब को आज उसी आत्मविश्वास की जरूरत है, ताकि वह फिर से अपनी आन-बान-शान को हासिल कर सके। दीक्षा समारोह के बाद राज्यपाल गुलाब चंद काटारिया ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप में नतमस्तक होने पहुंचे।

    डीसी की गैर मौजूदगी की रही चर्चा शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कालेज पहुंचे। एसएसपी शुभम अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे, लेकिन डीसी उपस्थित नहीं थीं।

    प्रशासन की तरफ से एसडीएम फतेहगढ़ साहिब ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल की आगवानी के दौरान डीसी की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।

    विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी

    पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया आज फतेहगढ़ साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से चलाई जा रही श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय में पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी।

    अपने संबोधन में गवर्नर ने कहा कि पंजाब में नशा और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। इनका समाधान सरकार या प्रशासन अकेले नहीं कर सकता। लोगों को एकजुट होने की जरूरत है।

    गवर्नर कटारिया ने कहा कि नशा पंजाब को खोखला बना रहा है। हालांकि, सरकार और कानून अपना काम कर रहे हैं। बहुत सारे नशा तस्कर पकड़े जा चुके हैं। रोजाना पकड़े भी जा रहे हैं।

    किसान आंदोलन को लेकर गवर्नर ने कहा कि हर समस्या का हल है। टेबल पर बैठकर बात करनी चाहिए। चाहे जितनी बार मर्जी बैठ जाएं। दोनों पक्षों को चाहिए कि जो सही है उसे स्वीकार करने की इच्छा रखें। समस्या हल हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- केवल गानों में नहीं... सच में महंगी गड्डियों के शौकीन हैं पंजाबी, महज एक साल में खरीद डालीं 900 मर्सिडीज