लैबोरेटरी मालिक ने दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उड़ गए होश
समराला में लैबोरेटरी मालिक की दूसरी पत्नी ने लैबोरेटरी में फंदे से लटककर खुदकशी कर ली। लैबोरेटरी मालिक की पहली पत्नी गांव में रहती है।
जेएनएन, समराला [लुधियाना]। माछीवाड़ा रोड पर एक निजी लैबोरटरी में महिला ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। महिला कंवलजीत कौर लैबोरेटरी मालिक बहाल सिंह की ही दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी गांव में रहती है। बहाल सिंह ने जब लैबोरेटरी में दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए।
डीएसपी जेपी सिंह, एसएचओ मनजीत सिंह, एडीशनल एसएचओ हरजीत सिंह, इंनक्वारी अफसर सत्तपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के मायके परिवार को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच गए।
जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि ये लैबोरेटरी 8 वर्षो से किराये पर बहाल सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसकी दो पत्नियां थी एक पत्नी गांव रोहले में रहती है और दूसरी लैबोरटरी में टेक्निशयन के तौर पर काम करती थी और समराला में दुर्गा मंदिर रोड पर रहती थी।
बहाल सिंह लैबोरेटरी चलाने के साथ साथ टेंपो ट्रैवलर भी चलाता था। पहली पत्नी का एक बेटा है और दूसरी की कोई औलाद नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाने के लिए समराला सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। डीएसपी जेपी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का क्या कारण है फिलहाल पुलिस मायके परिवार के बयान ले रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।