Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस पार्टनर बनने की लालच में महिला ने गंवाए पति के ग्रेच्‍युटी के 41 लाख

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 03:55 PM (IST)

    एक महिला को पति की मौत के बाद उसकी ग्रेच्‍युटी और अन्‍य फंड के 60 लाख रुपये मिले थे। इसके बाद दो लोगों ने उसे बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर 41 लाख रुपये ठग लिये।

    बिजनेस पार्टनर बनने की लालच में महिला ने गंवाए पति के ग्रेच्‍युटी के 41 लाख

    जेएनएन, लुधियाना। एक महिला को पति की मौत के बाद उसकी ग्रेच्‍युटी और अन्‍य फंड के करीब 60 लाख रुपये मिले थे। उसका प‍ति बीएसएनएल में एसडीओ थे। महिला को मोटी रकम मिलने की जानकारी प्राप्‍त होेने के बाद पता चला तो दो लोगों ने उसे उद्यमी और बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच दिया। इसके बाद उन्‍होंने उससे 41 लाख रुपये ठग लिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सराभा नगर पुलिस इस संबंध में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी राम पुरा फुल (बठिंडा) के कोठे महा सिंह निवासी भूपिंदर सिंह तथा बठिंडा के नार्थ इस्टेट निवासी शिवराज सिंह हैं।

    यह भी पढ़ें: पति के दोस्त ने महिला को जाल में फंसाया, भाइयों के साथ मिलकर करता रहा सामूहिक दुष्‍कर्म

    शहर के बीआरएस नगर स्थित संचार कॉलोनी निवासी करमिंदर सिंह की पत्नी गुरसिमरत कौर के बयान पर दर्ज किया। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति बीएसएलएल में एसडीओ थे। दिसंबर 2012 में उनका देहांत हो गया। इसके बाद पति की ग्रेच्युटी और अन्‍य फंड के 60 लाख रुपये उनके अकाउंट में आ गए।

    गुरसिमरत ने बताया कि उसके चचेरे ससुर की बहू कमलदीप कौर ने उसे दोनों आरोपियों से 2012 में मिलाया। दोनों कमलदीप कौर के ननिहाल परिवार से संबंधित हैं। आरोपियों ने उसे बताया कि उनका ट्रेडिंग कारोबार है, जिसमें वे दोनों पार्टनर हैं। उन्होंने महिला को झांसा दिया कि वे उसे अपना तीसरा पार्टनर बना लेंगे। उसके बाद जो भी मुनाफा होगा, उसमें से उसका हिस्सा उसे दे दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बच्चों ने बताई पिता के कत्ल की कहानी, बोले- मम्मी से झगड़े के बाद सुनी पटाखे जैसी आवाज

    बच्चों ने बताई पिता के कत्ल की कहानी, बोले- मम्मी से झगड़े के बाद सुनी पटाखे जैसी आवाज - See more at: http://www.jagran.com/punjab/chandigarh-children-told-the-story-of-their-father-murder-to-police-and-also-told-about-a-big-sound-like-firecracker-15709383.html?src=CR-PN-PAGE#sthash.YSeDUY10.dpuf
    बच्चों ने बताई पिता के कत्ल की कहानी, बोले- मम्मी से झगड़े के बाद सुनी पटाखे जैसी आवाज - See more at: http://www.jagran.com/punjab/chandigarh-children-told-the-story-of-their-father-murder-to-police-and-also-told-about-a-big-sound-like-firecracker-15709383.html?src=CR-PN-PAGE#sthash.YSeDUY10.dpuf

    उनकी बातों में आकर गुरसिमरत ने उन्हें 41 लाख रुपये दे दिए।इसके बदले में आरोपियों ने दस लाख के दो, पांच तथा छह लाख रुपये के चेक उसे दे दिए। पेमेंट लेने के अगले महीने आरोपियों ने प्राॅफिट में हिस्‍सें के तौर पर महिला को 1.79 लाख रुपये भी दिए। लेकिन, उसके बाद दोनों ने टालमटोल करनी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उसने आरोपियों द्वारा दिए गए चेक बैंक में लगाए तो वे बाउंस हो गए।