Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के मामले में समझौते के लिए आई महिला से एसीपी ने की छेड़छाड़

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 09 Apr 2018 05:26 PM (IST)

    एक महिला ने एसीपी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि एसीपी ने आरोपों को गलत बताया। कहा- महिला का चाल-चलन ठीक नहीं है।

    चोरी के मामले में समझौते के लिए आई महिला से एसीपी ने की छेड़छाड़

    जेएनएन, लुधियाना। कई दिन थाने के चक्कर काटने बाद कार्रवाई की मांग को लेकर एसीपी ईस्ट के पास गई महिला के साथ एसीपी ने छेड़छाड़ की। ये आरोप लगाकर महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़िता ने 181 व 100 नंबर पर शिकायत करने के बाद रात को सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया। हालांकि, एसीपी ने उक्त आरोपों को गलत बताया और कहा कि महिला का दिमागी संतुलन और चाल-चलन दोनों ही ठीक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़ता ने बताया कि वह टिब्बा रोड पर अपने परिवार से अलग रहती है। उसके भाई ने उसकी जबरदस्ती तीन जगह शादी करवाई थी और उसके पास उसकी अश्लील फोटो भी हैं। 24 मार्च को उसके भाई ने उसके घर में चोरी की। जिसकी शिकायत उसने थाना बस्ती जोधेवाल और चौकी टिब्बा में की, लेकिन कई दिन थाने के चक्कर काटनें के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में दोनों पक्षों को एसीपी पवनजीत ने अपने ऑफिस में बुलाया। 

    ऐसे हुआ घटनाक्रम

    पीडि़ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसके भाई ने उसकी अश्लील फोटो एसीपी को दिखाई। जिसके बाद एसीपी उसे ऑफिस के पीछे लेकर चले गए, जहां उससे अश्लील हरकतें करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा। वह किसी तरह से वहां से भाग निकली और दो कांस्टेबल उसके पीछे भागीं और उसे पकड़कर दोबारा लाई। जहां उसे फिर पीटा गया। लेकिन, उसने दोबारा भागकर कंट्रोल रूम पर फोन कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल भी करवाया।

    पटियाला में सीएम हाउस गई थी पीडि़ता

    पीडि़ता ने आरोप लगाया कि एक साल पहले उसके पिता का देहांत हो चुका है और वह पिता के घर पर अपने 8 साल के बेटे के साथ रहती है। उसकी मां भाई के पास पटियाला मे रहती है। वह उसका मकान हथियाना चाहते हैं, इसी नीयत से उनके घर में चोरी की थी। उसके भाई ने जबरदस्ती उसकी तीन शादियां करवाई और अब चौथी करवाना चाहता था। लेकिन, उसने इन्कार कर दिया। 15 दिन पहले वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निवास पर भी गई थी। जहां उनके पीए ने उनकी शिकायत एसएसपी पटियाला को मार्क की थी। एक मामला उनका पटियाला में भी चल रहा है।

    चोरी की शिकायत में भी कुछ नहीं मिला

    एसीपी ईस्ट पवनजीत चौधरी का कहना है कि उक्त महिला का करेक्टर ठीक नहीं है और वह दिमागी तौर पर परेशान भी है। उसकी मां व भाई ने बताया है कि उसके घर लोगों का आना-जाना लगा रहा है और वह गलत काम करती है। चोरी की शिकायत पर जांच उसके परिवार के सभी लोगों के बीच हुई है। वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

    यह भी पढ़ेंः गार्ड को हो गया नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्यार, फिर उसने उठा दिया एेसा कदम