पंजाब में बारिश से बदला मौसम, ओलावृष्टि से बढ़ी ठंडक; कई जिलों में वर्षा का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, ये है IMD का अपडेट
Punjab Weather Update पंजाब में बीते दिन से बारिश हो रही है जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है। कपूरथला में सुबह करीब 6.20 पर आरंभ हुई बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई और बारिश (Rain in Punjab) अब भी जारी है। मोगा में भी ओले गिर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, पंजाब में बीते दिन से बारिश हो रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है।
बारिश के साथ गिर रहे ओले
आद सवेरे से पंजाब के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। कपूरथला में सुबह करीब 6.20 पर आरंभ हुई बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई और बारिश (Rain in Punjab) अब भी जारी है। मोगा में भी ओले गिर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के कई जिलों में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (orange alert in punjab) जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट (rain yellow alert in punjab) जारी किया गया है।
पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश
पिछले एक माह से कोहरे की मार झेल रहे पंजाब के लिए बुधवार को दिन राहत लेकर आया। जनवरी माह के आखिरी दिन सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे के दौरान तेज हवाओं के बीच रुक-रुक कर हुई हल्की से मध्यम वर्षा ने पंजाब के कई जिलों को भिगोया। वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे।
किस जिले में कितनी हुई बारिश?
वर्षा से गेहूं सहित सभी फसलों को फायदा पहुंचेगा। जबकि अब कोहरा पड़ने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ वर्षा से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ में 1.1 मिलीमीटर, अमृतसर में 0. 7 मिलीमीटर, लुधियाना में 3.0 मिलीमीटर, पटियाला में 1.0 मिलीमीटर, पठानकोट में 0.2 मिलीमीटर, बठिंडा में 2.0 मिलीमीटर, फरीदकोट में 1.2 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 1.8 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 0.5 मिलीमीटर, मोगा में 2.5 मिलीमीटर, रोपड़ में 0.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
17 साल में पहली बार जनवरी में हुई कम बारिश
उधर, मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार इस साल पंजाब में जनवरी में केवल 1.2 मिलीमीटर वर्षा ही हुई हैं। जबकि सामान्य तौर पर पंजाब में 20.3 मिलीमीटर वर्षा होती हैं। सामान्य से 94 प्रतिशत कम वर्षा हुई हैं। 17 साल में पहली बार पंजाब में जनवरी में इतनी कम वर्षा हुई हैं। इससे पहले साल 2007 में जनवरी में 1.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी।
अगले तीन दिन तक पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
साल 2022 में पंजाब में जनवरी में 104.5 मिलीमीटर वर्षा हुई थी, जो कि सामान्य वर्षा से 389 प्रतिशत अधिक थी। पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत किंगरा ने कहा कि वीरवार को भी पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं के बीच वर्षा हो सकती हैं। आज से अगले तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।