Punjab Weather Updates: पंजाब में बारिश से बदले मौसम के मिजाज, दो डिग्री तक लुढ़का पारा; अगले चार दिन में और बढ़ेगी ठंड
Punjab Weather Updates पंजाब में बारिश से मौसम के मिजाज बदल गए हैं। तापमान दो डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा और ठंडी हवाओं के थपेड़े भी पड़ेंगे। घनी धुंध की वजह से दृश्यता और कम होगी। मंगलवार की रात हुई बारिश व हवा चलने के कारण शहर में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई।

जागरण संवाददाता, पठानकोट। मंगलवार की देर रात हुई बारिश ने जिलावासियों को पड़ रही सूखी ठंड से आम लोगों को राहत देने का काम किया है। जिलावासी पिछले कई दिनों से बारिश की उम्मीद कर रहे थे कि बारिश के बाद जहां सूखी ठंड से राहत मिलेगी, वहीं वायरल की चपेट में आ रहे लोगों को भी राहत मिलेगी।
बारिश के बाद खिली धूप ने लोगों के लिए विटामिन डी का काम किया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा और ठंडी हवाओं के थपेड़े भी पड़ेंगे। घनी धुंध की वजह से दृश्यता और कम होगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वाहन चालक लंबा सफर करने से परहेज करें, क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार वीरवार को भी बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा।लेकिन, इसके बाद लगातार तीन दिन बारिश होने की संभावना है। मंगलवार की देर रात हुई बारिश के बाद बुधवार को बेशक मौसम साफ रहा लेकिन, बारिश से आए फाल्ट के कारण शहर की एक तिहाई आबादी को चार घंटे से भी ज्यादा देर तक बिना बिजली के रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Punjab Weather: लुधियाना में ठंड के सीजन की पहली बारिश शुरू, इस दिन भी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी
इन फीडरों की चार घंटे सप्लाई रही बाधित
मंगलवार की रात हुई बारिश व हवा चलने के कारण शहर के ढांगू रोड पर मेन तारें नीचें आ गई। जिस कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई। तारों की वजह से पावरकाम के टेलीफोन एक्सचेंच, सैली रोड, गांधी चौक व रेलवे रोड फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाधित रही। इसके बाद भी रुक-रुक कर शहर के कई एरिया में बिजली की समस्या आने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
धूप ने दिलाई ठंड से राहत, बाजारों में लौटी रौनक
रविवार से बादलों और सूर्य देव की लुका-छिपी के बीच बुधवार को दिन भर सूर्य देव ने दर्शन दिए। धूप निकलने पर लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। कड़क धूप निकलने पर लोग घरों के बाहर व छतों पर धूप का आनंद लेते हुए नजर आए। ठंड के प्रभाव से बाजारों से गायब हुई रौनक अब धीरे-धीरे फिर वापस लौटने लगी है।
सुबह धूप खिलने से लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। वहीं ठंड के प्रभाव से लेट खुलने वाले बाजार फिर से सुबह जल्दी खुल रहे हैं। दिन का समय लोग ज्यादातर समय धूप में ही बिताने का प्रयास करते हैं। वहीं जैसे-जैसे सूर्यास्त का समय नजदीक आता है तापमान में भी वृद्धि होनी शुरू हो जाती है और लोग कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ता है।
अगले सात दिन इस प्रकार मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार वीरवार को भी बारिश के बीच तापमान में और चार डिग्री लुढकर कर 12 डिग्री पर पहुंच जाएगा।शुक्रवार को साफ मौसम के बीच दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 14 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा। शनिवार को बारिश के बीच 12, रविवार को बारिश के बीच 11 व सोमवार को भी बारिश के बीच तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं।मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।