Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चाेराें से सावधानः पंजाब के इस शहर में पलक झपकते ही व्हीकल उड़ा लेते हैं चाेर, पुलिस पकड़ने में नाकाम

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 03:38 PM (IST)

    Ludhiana Vehicle Theft औद्याेगिक नगरी लुधियाना में वाहन चाेराें का आतंक जारी है। शहर में विभिन्न जगहों से दो टेंपो एक मोटरसाइकिल तथा 4 स्कूटर चोरी कर लिए। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Ludhiana Vehicle Theft: शहर में वाहन चाेर गिराेह का आतंक जारी। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: पंजाब की औद्याेगिक नगरी में यदि आप आ रहे ताे सावधान हाे जाएं। यहां चाेर गिराेह पलक झपकते ही आपका वाहन उड़ा लेता है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस चाेर गिराेह काे पकड़ने में नाकाम साबित हाे रही है। इसके चलते ही उनका दुस्साहस बढ़ रहा है। अब ताे दिन में भी चाेर बेखाैफ हाेकर वारदाताें काे अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में कमिश्नरेट में सक्रिय चोरों ने विभिन्न जगहों से 2 टेंपो, एक मोटरसाइकिल तथा 4 स्कूटर चोरी कर लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस एकः थाना साहनेवाल पुलिस ने ग्यासपुरा के न्यू राम नगर की गली नंबर 1 निवासी सुमन रावत की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 31 जुलाई को वह टाटा 407 टेंपो अपने घर के बाहर लाॅक करके अपने गांव चला गया। 1 सितंबर को लौट कर देखा तो वह चोरी हो चुका था।

    केस-दाेः थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने किदवई नगर निवासी सरबजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 3 सितंबर को किदवई नगर पार्क के पास खड़ा उसका कैंटर ट्रक चोरी हो गया।

    केस-तीनः थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने घुमार मंडी के दयाल नगर निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 17 अगस्त को श्याम सिंह रोड स्थित भूरी वाला मंदिर के बाहर खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

    केस-चारः थाना मोती नगर पुलिस ने जमालपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विनोद नरूला की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 16 अगस्त को बेअंत पुरा की गली नंबर 5 में खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

    केस पांचः थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने ताजपुर रोड के किशोर नगर की गली नंबर 5 निवासी अरमजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया।अपने बयान में उसने बताया कि 28 अगस्त को उसके घर के बाहर खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

    केस छहः थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने हैबोवाल कलां के जोशी नगर की गली नंबर 1 निवासी अनिल कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 30 जुलाई को मिलर गंज के प्रीत नगर में खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

    केस सातः थाना सदर पुलिस ने ताजपुर रोड के गिल रोड के शहीद करनैल सिंह नगर निवासी हरदेव सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 19 मार्च को उसके घर के बाहर खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

    यह भी पढ़ें-Improvement Trust Scam: बड़े कांग्रेसी नेता की शरण में पूर्व चेयरमैन बालासुब्रामण्यम, अधर में अटकी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले की जांच

    comedy show banner
    comedy show banner