Vegetables Prices Hike: लुधियाना में 60 रुपये किलाे बिक रही फूलगाेभी, शिमला मिर्च भी तीखी; एक हफ्ते में सब्जियाें की कीमतें डबल
Vegetables Prices Hike हिमाचल सहित पहाड़ी राज्याें में हाे रही बारिश का असर काराेबार पर भी पड़ना शुरू हाे गया है। लुधियाना सिटी की मंडी में सब्जियाें के दाम पिछले एक सप्ताह में ही दाेगुने हाे गए हैं।

लेखराज ठाकुर, लुधियाना। Ludhiana Vegetables Prices Hike: शहर में एक हफ्ते में सब्जियाें के रेट दोगुना हो चुके हैं। वजह है मंडियों में सब्जी की कम आना। जैसे-जैसे हिमाचल सहित पहाड़ी राज्याें में वर्षा बढ़ रही है सब्जी कम होती जा रही है। इसके चलते कीमताें में लागातर इजाफा हाे रहा है।
सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है कि पिछले हफ़्ते 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी शिमला मिर्च 80 रुपये किलो बिक रही है। बंद गोभी 30 से 60, गाजर 30 से 50, फूल गोभी 30 से 60, बिन्स 50 से 70, घीया 30 से 60 रुपये तक पहुंच गया है।
टमाटर और प्याज भी हाेने लगे महंगे
प्याज और टमाटर के दाम भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। हिमाचल से सब्ज़ी का कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली से इस बार डिमांड ज्यादा आ रही है। इस वजह से दाम बढ़ रहे हैं। पंजाब की मंडियों में माल कम जा रहा है। आने वाले दिनाें में कीमताें में और इजाफा हाे सकता है।
सब्जियां पिछले हफ़्ते अब
- बंद गोभी 30 60
- शिमला मिर्च 40 80
- फूल गोभी 30 60
- घीया 30 60
- गाजर 25 50
- नींबू 50 70
- करेला 35 50
- भिंडी 30 50
- पालक 30 40
- टमाटर 35 35
- बैंगन 30 40
- खीरा 50 55
- प्याज़ 20-25. 22-28
- अदरक 60 70
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।