Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC-NET Exam 2022: यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब नई तिथि पर होगा एग्जाम

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 08:38 AM (IST)

    UGC-NET Exam 2022 परीक्षा से पहले एनटीए सिटी एग्जामिनेशन की घोषणा करेगा जोकि 11 सितंबर तक जारी की जाएगी। एनटीए ने विद्यार्थियों से अपील भी की है कि परीक्षा संबंधी इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर काफी फेक समाचार वायरल हो रहे हैं जिस पर बिल्कुल भी ध्यान न दिया जाए।

    Hero Image
    UGC-NET Exam 2022: यूजीसी-नेट के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। UGC-NET Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के विलय सेशन टू की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा पहले 12 से 14 अगस्त तक चलनी थी, जोकि अब सितंबर माह में होगी। बता दें कि, फेज टू की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच चलेगी। परीक्षा 64 विषयों में ली जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

    परीक्षा से पहले एनटीए सिटी एग्जामिनेशन की घोषणा करेगा, जोकि 11 सितंबर तक जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी होंगे। एनटीए ने विद्यार्थियों से अपील भी की है कि परीक्षा संबंधी इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर काफी फेक समाचार वायरल हो रहे हैं, जिस पर बिल्कुल भी ध्यान न दिया जाए। इससे पहले एनटीए ने फेज वन की परीक्षा 9 से 11 जुलाई तक आयोजित की थी, जोकि 33 विषयों में हुई थी।

    हर साल दो बाद होता है परीक्षा का आयोजन

    फेज वन की परीक्षा को भी तकनीकी कारणों के चलते जून से स्थगित कर जुलाई में लिया गया था। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(यूजीसी) हर साल दो बाद एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा एसिसटेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और कालेजों में दाखिले के तहत होती है।

    ई-मेल के जरिए भी शंकाओं का हो सकेगा निवारण

    यूजीसी नेट फेज टू परीक्षा संबंधी यदि उम्मीदवार को किसी तरह की कोई शंका है तो एनटीए ने इसके लिए ई-मेल जारी की है। उम्मीदवार ugcnet@nta.ac.in पर अपनी कोई भी शंका भेज सकते हैं। शीघ्र ही उम्मीदवारों की समस्याओं का एनटीए समाधान भी करेगा। फिर भी एनटीए ने परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in चेक करते रहने की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ेंः- Bank Loot in Punjab: लुधियाना के मुल्लापुर में पीएनबी से 7.44 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर 5 लुटेरों ने की वारदात