Loot In Ludhiana: फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाले 2 आराेपित गिरफ्तार, कानपुर की फैक्ट्री में बना रिवाल्वर बरामद
Loot In Ludhiana शहर में लूट और डकैती की वारदातें लगातार बढ़ने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है। जसपाल बांगड़ एरिया में नट बोल्ट बनाने की फैक्ट्री में चोरी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में 2 लाेगाें काे पकड़ा है।

जागरण संवाददाता लुधियाना। Loot In Ludhiana: शहर के जसपाल बांगड़ एरिया में नट बोल्ट बनाने की फैक्ट्री में चोरी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। वह दोनों 26 सितंबर को फैक्ट्री में चोरी करने के लिए गए थे। वहां पर सिक्योरिटी गार्ड ने जब लुटेराें काे रोकने का प्रयास किया ताे उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में परमजीत निवासी गांव पेपर गलगली थाना बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव धरोड़ और जितेंद्र कुमार निवासी गांव निमानी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव धरोड को गिरफ्तार किया है।
बाेलेरो गाड़ी और रिवाल्वर बरामद
पुलिस ने इनके पास से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाेलेरो गाड़ी और रिवाल्वर बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा ने बताया है कि यह दोनों अलग-अलग गाड़ियां लोन पर लेकर माल ढोने का काम करते थे और लोन के पैसे नहीं चुका पाने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम देने निकले थे। दोनों के खिलाफ इससे पहले अभी तक कोई भी आपराधिक मामला सामने नहीं आया है। पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि इनके पास कानपुर की फैक्ट्री में निर्मित रिवाल्वर कैसे आया।
यह भी पढ़ें-सेंट्रल जेल से मिले सात मोबाइल फोन
लुधियाना। केंद्रीय जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेल प्रशासन ने सर्च आप्रेशन के दौरान सात मोबाइल फोन बरामद किए गए है। थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने एक बंदी सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को जेल में सर्च अभियान के दौरान बैरक नंबर छह और चार के बाथरूम से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए है। शिकायत के आधार पर डिवीजन नंबर सात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अन्य मामले में सहायक सुपरिटेंडेंट हरमिंदर सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को जेल में हुई चेकिंग में तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बंदी कुलदीप कुमार वासी नीम वाला चौक व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।