Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ludhiana Mini Lockdown Guidelines : कर्फ्यू में ढील के दूसरे दिन भी बाजारों में उमड़ी भीड़, कई स्थानाें पर लगा जाम

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 03:04 PM (IST)

    Ludhiana Mini Lockdown Guidelines पुलिस भी बाजारों में गश्त करती नजर आई लेकिन उसके बाद भी बाजारों में नियमों का उल्लंघन जारी रहा। पुलिस ने दुकानदारों ...और पढ़ें

    मंगलवार को साढ़े नौ बजे ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। (जागरण)

    लुधियाना, जेएनएन। प्रशासन ने मंगलवार को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है। मार्केट सुबह से ही खुलनी शुरू हो गई। शहर के प्रमुख बाजार सुबह सात बजे ही खुल गए और आठ बजे से बाजार में ग्राहक पहुंचने भी शुरू हो गए। मंगलवार को साढ़े नौ बजे ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। चौड़ा बाजार, साबुन बाजार, किताब बाजार समेत पुराने बाजारों में ट्रैफिक जा रहा। दुकानों में भारी संख्या में लोग जमा रहे। बाजारों में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस नेताओं समेत तीन की मौत

    पुलिस भी बाजारों में गश्त करती आई नजर

    पुलिस भी बाजारों में गश्त करती नजर आई लेकिन उसके बाद भी बाजारों में नियमों का उल्लंघन जारी रहा। पुलिस ने दुकानदारों को साफ कह दिया कि 12 बजे से पहले दुकानों को बंद करके अपने घरों को चले जाएं नहीं तो सभी पुलिस पर्चा दर्ज करेगी और नियम तोड़ने वालों को अस्थायी जेलों में लेकर जाएगी। गाैरतलब है कि पंजाब में काेराेना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-High Court का केंद्र सरकार को नोटिस, कोरोना योद्धाओं के लिए इलाज नीति पर मांगा जवाब

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें