Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना से दिल्ली जाना हुआ आसान, 3 साल बाद उड़ी पहली फ्लाइट; सीएम मान बोले पंजाब को दुनिया से जोड़ने की कोशिश

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 07:28 PM (IST)

    पिछले तीन सालों से बंद पड़ी लुधियाना से दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट बुधवार को एक बार फिर आरंभ हो गई। उड़ान योजना के तहत लुधियाना के साहनेवाल हवाई अड्डे के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई है। फ्लाईबिग की पहली फ्लाइट दोपहर 355 बजे साहनेवाल घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंची। वापसी उड़ान साहनेवाल से शाम 4.20 मिनट पर रवाना होगी।

    Hero Image
    3 साल बाद साहनेवाल एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

    लुधियाना, मुनीश शर्मा। पिछले तीन साल से बंद पड़ी लुधियाना से दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट (Delhi Ludhiana Flight) बुधवार को एक बार फिर आरंभ हो गई। उड़ान योजना के तहत लुधियाना के साहनेवाल हवाई अड्डे के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई है। फ्लाईबिग (FlyBig Flight) की पहली फ्लाइट दोपहर 3:55 बजे साहनेवाल घरेलू हवाई अड्डे (Sohnewal Domestic Airport) पर पहुंची। वापसी उड़ान साहनेवाल से शाम 4.20 मिनट पर रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने हिंडन एयरपोर्ट पर झंडी दिखाई और राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा पहले दिन हिंडन से साहनेवाल की शुरुआती उड़ान में यात्रियों सहित पहुंचे। इस दौरान साहनेवाल एयरपोर्ट पर सड़क मार्ग के जरिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी पहुंचे और उन्होंने पहली फ्लाइट का स्वागत किया और यात्रियों के लिए आने वाले समय में रेगुलर फ्लाइट अन्य स्टेशनों के लिए भी चलाने की बात कही।

    साहनेवाल एयरपोर्ट पर सीएम भगवंत मान

    पंजाब से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट चलाने का लक्ष्य

    मुख्यमंत्री भगतवंत मान ने कहा कि फ्लाइट आरम्भ होने से कारोबारियों को मदद होगी। सरकार बनने के विकास मकसद रहा है। ज्यादा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी से व्यापार बढेगा। पहले तीन महीने 999 की टिकट होगी। बठिंडा दिल्ली और बठिंडा हिंडन स्टार्ट होगी जल्द ही। आदमपुर, हलवारा सहित कई एयरपोर्ट आरम्भ हो जाएंगे। नांदेड़ साहब, वाराणसी सहित धार्मिक स्थानों के लिए भी फ्लाइट आरम्भ करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान- आठ सितंबर को 710 नए पटवारियों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

    11 से 13 सितंबर तक टूरिजम सम्मिट

    हाल ही में अमृतसर से कुआलालमपुर के फ्लाइट शुरू हुई है। मोहाली इंटरनेशनल से वेस्टर्न वर्ल्ड की तरफ फ्लाइट आरम्भ करेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर 70 प्रतिशत पंजाबी जाते है। इंटरनेशनल ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट पंजाब से चलाने का लक्ष्य है। पंजाब में हाईवे 3 हो गए और रेल कनेक्टिविटी भी है। टाटा सहित कई बड़ी कम्पनियां पंजाब में निवेश कर रही है। 11 से 13 सितंबर तक टूरिजम सम्मिट करवा रहे है।

    14 से 15 होगी सरकार व्यापार मिलनी 

    सरकार व्यपार मिलनी 14 और 15 को होगी। 14 को अमृतसर एवं जालंधर और 15 को लुधियाना में होगी। इंडस्ट्री की मांगों के रेस्पांस सहुलतो के नाम पर देंगे। 13 को अमृतसर छहटा में स्कूल ऑफ अमिनेन्स आरम्भ करेंगे। 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। 9 सितम्बर को 560 पुलिस वालों को नियुक्ति पत्र डेंगे। 4 साल तक बंद नही होगी लुधियाना फ्लाइट अनुबंध हुआ हैं। पंजाब में बड़ी लीड से आये हैं।

    लुधियाना की बड़ी मांग पूरी

    राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह लुधियाना और पूरे पंजाब के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह 1 सितंबर, 2017 की बात है जब बोली के पहले दौर में लुधियाना-दिल्ली-लुधियाना उड़ान एलायंस एयर को सौंपी गई थी। हालांकि, तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 अगस्त, 2020 को यह उड़ान बंद कर दी गई थी। तब से लुधियाना से कोई घरेलू उड़ान नहीं थी।

    अभी 19 सीटर जहाज का आगाज

    अब यह मार्ग समर शेड्यूल के तहत उड़ान 4.2 बोली दौर के तहत 19 सीटों वाले विमान के साथ बिग चार्टर्स को प्रदान किया गया है। एक निजी वाहक बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड का फ्लाई बिग कनाडा में बने 19-सीटर डीएचसी-400 ट्विन इंजन नए विमान के माध्यम से उड़ान का संचालन करेगा। दुनिया भर में ऐसे करीब 2,000 विमान उड़ान भर रहे हैं। उड़ान सप्ताह में पांच दिन, सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होगी। हालांकि, उड़ान अक्टूबर के अंत से सभी सातों दिन प्रतिदिन संचालित होगी।

    यह भी पढ़ें- अकाली दल को झटका, राकेश कुमार रिंकू साथियों सहित कांग्रेस में हुए शामिल; राजा वड़िंग ने कराई घर वापसी