Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loot In Ludhiana: साइकिल वैली के पास गन प्वाइंट पर कार लूटी, मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने की वारदात

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 08:40 AM (IST)

    Loot In Ludhiana औद्याेगिक नगरी में लुटेराें का आतंक जारी है। अब दिन के साथ ही बदमाश रात काे भी वारदाताें काे अंजाम दे रहे हैं। साइकिल वैली के पास गन प्वाइंट पर एक युवक से कार लूट ली गई।

    Hero Image
    साइकिल वैली के पास गन प्वाइंट पर कार लूट होने के बाद पीड़ितों से पूछताछ करती पुलिस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Loot In Ludhiana: चंडीगढ़ रोड स्थित साइकिल वैली के पास मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर युवक से कार लूट ली। वारदात के बाद तीनों बदमाश साइकिल वैली रोड की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची थाना जमालपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 बदमाशों ने उसे डराने के लिए हवा में 2 फायर किए

    पुलिस को दिए बयान में भामिया कलां निवासी संमदेश ने बताया कि वह हियरिंग ऐड का काम करता है। आज वह काम निपटाने के बाद अपने घर लौट रहा था। चंडीगढ़ रोड केएफसी के पास साइकिल वैली रोड पर वह लघुशंका के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए 3 बदमाशों ने उसे डराने के लिए हवा में 2 फायर कर दिए। आरोपितों ने आते ही उसकी कार की चाबी मांगी।

    कार की चाबी लेकर भगाया

    दहशत में आए समदेश ने कार की चाबी उनके हवाले कर दी। जिसके बाद एक बदमाश मोटरसाइकिल पर जबकि उसके 2 साथी कार पर सवार होकर फरार हो गया। संमदेश ने बताया कि कार की चाबी लेने के बाद बदमाशों ने उसे वहां से भागने के लिए कहा।

    वह जैसे ही थोड़ा आगे गया बदमाशों ने उसे आवाज लेकर फिर से वापस बुला लिया क्योंकि उनसे कार के स्टेरिंग का लॉक नहीं खुल रहा था और कार स्टार्ट नहीं हो रही थी। बदमाशों ने उसी से कार का लॉक खुलवाया और कार स्टार्ट करके भाग गए। थाना प्रभारी दविंदर सिंह ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसके चलते लाेगाें में राेष है। बदमाश आए दिन लाेगाें काे लूट रहे हैं। इनमें दूसरें राज्याें से आने वाले श्रमिक ही शिकार बनते हैं।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Misdeed Case: पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का PA घर से गिरफ्तार, कई दिनाें से चल रहा था फरार