Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया चोर, श्रद्धालुओं ने खंभे से बांधकर पीटा; पुलिस ने नशे का इंजेक्शन किया बरामद

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:35 AM (IST)

    लुधियाना के हंबड़ा रोड स्थित काली माता मंदिर में मंगलवार सुबह एक चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया। श्रद्धालुओं ने उसे मंदिर में घुसकर मूर्तियों के सामने रखे पैसे और सामान उठाते हुए देखा। लोगों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तलाशी में चोरी किए गए पैसे और नशे का इंजेक्शन बरामद किया।

    Hero Image
    मंदिर में चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने पकड़ा, बांध कर पीटा।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। हंबड़ा रोड स्थित काली माता मंदिर में मंगलवार की सुबह एक चोर घुस गया। वह सामान चोरी करके ले जाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ दिया।

    बाद में मंदिर परिसर के खंभे के साथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई और उससे पैसे व सामान बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उसे पकड़कर थाना पीएयू की पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिदिन की तरह सुबह मंदिर में लोग आ रहे थे। इस दौरान एक शख्स मंदिर में घुसा और मूर्तियों के सामने रखे पैसे और सामान उठाने लगा। तभी उसपर मंदिर में आए श्रद्धालु की नजर पड़ गई।

    उसने उसे पकड़ लिया और लोगों की मदद से खंभे से बांध लिया। पीसीआर कर्मियों ने आकर उसकी जेब की तलाशी ली तो मंदिर से उठाए पैसे, एक आधार कार्ड और नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ।

    लोगों का आरोप था कि मंदिर में एक गिरोह आया था, उसके बाकी के साथी फरार हो गए। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।