Railway Station पर लौटी रौनक, शाम होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू; लुधियाना से 10 रेलगाड़ियां होंगी रवाना
Ludhiana Railway Station रेल रोको आंदोलन खत्म होने के बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रौनक नजर आ रही है। देर शाम तक रेलवे स्टेशन का दृश्य सामान्य की तरह हो गया। लेकिन यात्रा करने के लिए टिकट पाने वाले यात्रियों की लंबी लंबी लाईनें टिकट खिड़कियों पर देखी गईं। इसके अलावा बड़ी संख्या में यात्री इंक्वायरी सेंटर पर ट्रेनों की स्थिति के बारे में अपडेट लेते रहे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। तीन दिन तक चक्का जाम के बाद शनिवार की शाम को किसानों ने रेल की पटरियां खाली कर दीं और रेल परिचालन शुरू हो गया। इससे जहां रेल प्रशासन एवं यात्रियों ने राहत की सांस ली है, वहीं रेलवे स्टेशन पर भी फिर से चहल पहल लौट आई।
देर शाम तक रेलवे स्टेशन का दृश्य सामान्य की तरह हो गया। लेकिन यात्रा करने के लिए टिकट पाने वाले यात्रियों की लंबी लंबी लाईनें टिकट खिड़कियों पर देखी गईं। इसके अलावा बड़ी संख्या में यात्री इंक्वायरी सेंटर पर ट्रेनों की स्थिति के बारे में अपडेट लेते रहे।
शाम से देर रात तक होंगी इतनी ट्रेनें रवाना
रेलवे अधिकारियों के अनुसार शाम चार बजे से देर रात तक दस ट्रेनें रवाना की जाएंगी। किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 28 सितंबर दोपहर बारह बजे से सूबे में जगह जगह रेल की पटरियों पर धरने लगा कर रेल का चक्का जाम कर दिया। तीन दिन तक लाखों यात्री परेशान रहे।
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मचा हंगामा, ट्रेन छोड़कर भाग गया गार्ड; बेबस पैसेंजर करते रहे इंतजार
लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया और अपने गंतव्य तक पहुंचे। शनिवार की शाम को चार बजे किसानों ने रेल की पटरियों को खाली कर दिया। इसके बाद ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद रेल यातायात को बहाल किया गया। इससे रेल यात्रियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। लुधियाना रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर फिर से यात्रियों की लाइनें देखी गईं। बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करने में जुट गए।
लंबी दूरी तय करने वाले को हुई मुश्किल
लंबी दूरी की ट्रेनों में दूसरे प्रदेशों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत के राज्यों में जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। उल्लेखनीय है कि जो लेबर अपने मालिक से हिसाब लेकर घर को जाने के लिए तैयार हो चुके थे वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक हड़ताल हो जाने के कारण इन यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रातें गुजारीं।
लुधियाना से चलेंगी 10 ट्रेन
फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि हड़ताल खत्म होने से रेल यात्री को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन से 10 ट्रेन चलाने की पहले से योजना बनी हुई है। अब धीरे-धीरे ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Punjab: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का Rail Roko Andolan खत्म, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर; जानिए पूरा अपडेट
जारी रहेगा ट्रेनों का परिचालन
डीआरएम फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि ट्रेनों का परिचालन निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
लुधियाना से आधा दर्जन ट्रेनों को दिल्ली की ओर किया गया टर्मिनेट
लुधियाना रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन ट्रेनों को दिल्ली की ओर टर्मिनेट किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12030 शताब्दी एक्सप्रेस, 12 498 शान ए पंजाब, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 3006 हावड़ा मेल, 12904 फ्रंटियर मेल आदि ट्रेनों को लुधियाना रेलवे स्टेशन से टर्मिनेट कर परिचालन की गई।
इस संबंध में लुधियाना रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर दिवाकर बारसाने ने बताया कि देर रात तक कई और ट्रेनों को लुधियाना से टर्मिनेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक यहां से सभी गाड़ियों को दिल्ली की और रवाना की गई है। वही फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन पर उनकी पैनी नजर है और यात्री सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों का परिचालन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।