Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार ने गार्ड को नशीली दवा देकर चुराईं मशीनें, फैक्ट्री मालिक ने दर्ज करवाया केस; आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    लुधियाना में एक ठेकेदार ने सिक्योरिटी गार्ड को नशीली दवा पिलाकर फैक्ट्री से मशीनें और तांबा चुरा लिया। आरोपी को इमारत तोड़ने का ठेका मिला था और उसे 15 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालिक ने लुधियाना न्यूज़ में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    लुधियाना में सिक्योरिटी गार्ड को नशीली दवा पिलाकर मशीन व सामान ले गया ठेकेदार।

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। फोकल प्वाइंट के इलाके में एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड को नशीली दवा पिलाकर फैक्ट्री से मशीन व अन्य सामान उठाकर ले गया। उसको फैक्ट्री की बिल्डिंग तोड़ने का ठेका दिया गया था।

    जब कंपनी मालिक को इसका पता लगा तो उसने शिकायत पुलिस को दी। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित का नाम मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी बिलाल है।

    सराभा नगर निवासी वरुण कोचर ने बताया कि उसकी फोकल प्वाइंट फेस-8 में फैक्ट्री है। जिसकी इमारत को तोड़ने का ठेका बिलाल को दिया गया था। उसने आरोपित को पोकलाइन मशीन खरीदने के लिए 15 लाख रुपये एडवांस दिए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों में इकरारनामा हुआ था कि वह उसके 15 लाख पूरे करके ही मशीन लेकर जाएगा। 30 जनवरी को आरोपित फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड को नशीली दवा पिलाकर फैक्ट्री से मशीन बाहर ले गया। इसके साथ ही वह करीब 135 किलो तांबा, 7 हैंड ग्रैंडर और 2 हैंड कटर ले गया। जिसने उसके 15 लाख भी वापस नहीं किए।