Stubble Burning: पंजाब में इस साल कम क्षेत्र में जली पराली, पठानकाेट में सबसे कम मामले रिपाेर्ट

Stubble Burning In Punjab पीपीसीबी से मिले आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष कुल 6.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ही पराली जलाई गई जबकि वर्ष 2020 यह 10.20 लाख हेक्टेयर था। पीपीसीबी अधिकारी इसे बड़ी जीत मान रहे हैं।