Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में बस की टक्कर से खंभे में टकराई ट्राली, तारों की स्पार्किंग से धू-धूकर जली पराली; थाने के बाहर खड़े दर्जनों वाहन खाक

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 11:35 AM (IST)

    जालंधर जीटी रोड स्थित थाना बस्ती जोधेवाल के ठीक सामने बेकाबू हुई तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। नियंत्रण ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी। (जागरण)

    लुधियाना, जेएनएन। जालंधर जीटी रोड स्थित थाना बस्ती जोधेवाल के ठीक सामने बेकाबू हुई तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। नियंत्रण बिगड़ने के कारण पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे ट्राली एक तरफ पलट गई और ऊपर तारों में हुई स्पार्किंग के चलते पराली ने आग पकड़ ली। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने थाने के बाहर माल मुकदमा के तहत जब्त खड़े दोपहिया व चाैपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का पता चलते ही थाने के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Curfew Timings: लुधियाना में फिर मिली राहत... आज से शाम पांच बजे तक खोल सकेंगे दुकानें

    जीटी रोड पर वाहनों की लाइन लगी

    जीटी रोड पर वाहनों की लाइन लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से काफी सारे वाहनों को बाहर निकाल आग की चपेट में आने से बचा भी लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम तीन फायर टेंडरों का इस्तेमाल कर चुकी थी। मगर आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका था।

    यह भी पढ़ें-Murder In Ludhiana: लुधियाना में तेजधार हथियारों से हमला कर किशोर की हत्या, एक आराेपित गिरफ्तार; तीन की तलाश जारी

    आग से जलकर खाक हुए वाहनों की संख्या बताना संभव नहींः पुलिस

    बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारकर फरार हुए बस चालक को पुलिस ने शिवपुरी चौक में काबू कर लिया है। थाना प्रभारी मोहम्मद जमील ने कहा कि आग लगने से जलकर खाक हुए वाहनों की संख्या बताना अभी संभव नहीं है। आग बुझने के बाद रिकाॅर्ड चेक करके ही कुछ बताया जा सकेगा।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें