Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी वारंट के बाद कोर्ट में पेश हुए सोनू सूद; वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी अपनी बात

    बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सोनू सूद ने अपनी गवाही में कहा कि उनका रेजेका कॉइन नामक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से कोई संबंध नहीं है। अगली सुनवाई 20 मार्च 2025 को होगी।

    By Bhupender Singh Bhatia Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:34 AM (IST)
    Hero Image
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोर्ट में पेश हुए। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) सोमवार को एक स्थानीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाह के रूप में पेश हुए और अपनी गवाही दर्ज कराई। यह पेशी अदालत द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

    न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने अदालत के आदेशों के बावजूद पेश न होने पर सूद के खिलाफ यह वारंट जारी किया था। यह मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा मोहित शुक्ला के खिलाफ दायर शिकायत से जुड़ा है, जिसमें 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने फर्जी रेजेका कॉइन स्कीम में निवेश करवाने के नाम पर यह ठगी की।

    यह भी पढ़ें- 50 लाख लोगों से ठगी, Actor श्रेयस तलपड़े समेत दो बॉलीवुड सितारों पर FIR; सोनू सूद से भी निकला कनेक्शन

    इस मामले में खन्ना ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को गवाह के रूप में अदालत में बुलाया था। हालांकि, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद जब वे पेश नहीं हुए, तो अदालत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था।

    अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्या बोले सोनू सूद?

    इसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) के वकील रितेश मोहिंद्रा ने अदालत से अनुरोध किया कि उनकी गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज की जाए, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। हालांकि, शिकायतकर्ता उन्हें अदालत में शारीरिक रूप से बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन न्यायाधीश इससे सहमत नहीं हुए।

    अपनी गवाही के दौरान, सोनू सूद ने स्पष्ट किया कि उनका रेजेका कॉइन नामक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं न तो इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर था और न ही किसी प्रमोशनल गतिविधि में शामिल था। मेरा इस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है।

    अब इस दिन होगी मामले की अगली सुनवाई

    उन्होंने यह भी बताया कि वह हर साल सैकड़ों कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और संभवतः उन्होंने रेजेका कॉइन कंपनी द्वारा आयोजित किसी इवेंट में भाग लिया हो, लेकिन इससे उनका कंपनी से कोई व्यावसायिक संबंध नहीं बनता। अब जब उनकी गवाही दर्ज हो चुकी है, तो मामला अदालत में आगे बढ़ेगा। अगली सुनवाई 20 मार्च 2025 को निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें- अब सब को सुनाई देगा... गंभीर समस्या से जूझने वालों के लिए Sonu Sood फिर बने मसीहा, कर दिया बड़ा एलान