Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2021: भाइयों की कलाई पर सजा बहनों का प्यार, लुधियाना में रक्षाबंधन पर बाजाराें में लाैटी राैनक

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 11:32 AM (IST)

    Raksha Bandhan 2021 बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए 12 घंटे 11 मिनट तक का समय मिलेगा। हालांकि पंजाब में काेराेना संकट के बाद जालंधर में हाे रहे किसानाें के प्रदर्शन के कारण लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    लुधियाना में रक्षाबंधन पर बहन गुरनीत अपने भाई दशमीत को राखी बांधती हुई। (जागरण)

    जासं, लुधियाना/जगराओं। Raksha Bandhan 2021: शहर में रविवार काे रक्षाबंधन का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। ज्योतिषाचार्य डा. पुनीत गुप्ता के अनुसार रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त रविवार सुबह 5:50 से शाम 6:03 बजे तक है। इस बार रक्षाबंधन भद्रा रहित दिनभर मनाया जाएगा। बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए 12 घंटे 11 मिनट तक का समय मिलेगा। हालांकि पंजाब में काेराेना संकट के बाद जालंधर में हाे रहे किसानाें के प्रदर्शन के कारण लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जालंधर में किसान गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ाेतरी की मांग काे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में नए ट्रेंड की राखियां और उपहार आकर्षण का केंद्र

    ज्योतिषाचार्य डा. गुप्ता का कहना है कि बहनें रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम, हल्दी, अक्षत, राखी के साथ कलश में पानी और आरती के लिए ज्योति रखें। भाई की पसंदीदा मिठाई को भी थाली में रखें।भाई बहन के पर्व राखी को यादगर पल बनाने के लिए शहर का बाजार तैयार है और इस दिन को यादगर बनाने के लिए सुबह से ही शहरवासी खरीदारी को भी पहुंच गए है। इस बार बाजार में नए ट्रेंड की राखियां और उपहार आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके साथ ही कई सालों के बाद लुधियाना में चाइनीज राखियों का ट्रेंड कम हुआ है और इस बार स्वदेशी राखियों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

    इसके साथ बात खानपान की करें तो इस बार मिठाई विक्रेता भी ट्रेंड को समझते हुए छोटे बाक्स में अधिक वैरायटी की मिठाई पैक करके बिक्री कर रहे हैं, क्योंकि अब लोग मिठाई कम खाना चाहते हैं। इसके साथ ही इस बार बाजार में बेकरी पैक की डिमांड जोरों पर है। इसमें ड्राई केक, कुकीज, बिस्कुट एवं मिक्सचर ट्रेंड में हैं।

    यह भी पढ़ें-छह साल की सानवी की प्रतिभा से सभी दंग, एक मिनट में 54 विश्व स्मारकों को पहचाना, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज