Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose Wala: मूसेवाला को You tube ने डायमंड प्ले बटन के साथ किया सम्मानित, पिता ने शेयर की तस्वीर

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 04:42 PM (IST)

    Sidhu Moose Wala सिद्धू मूसेवाला माैत के बाद भी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें यूट्यूब ने डायमंड प्ले बटन के साथ सम्मानित किया है। पिता बलकौर सिंह ने ट्विटर अकांउट पर मूसेवाला को मिले सम्मान की फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    Sidhu Moose Wala: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला काे मिला सम्मान। (फाइल फाेटाे)

    आनलाइन डेस्क, लुधियाना/मानसा। Sidhu Moose Wala News: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला माैत के 4 माह बाद भी सुर्खियाें में बने हुए हैं। मूसेवाला के यूट्यूब अकांउट पर एक करोड़ सबसक्राइबर्स पार कर गए हैं। इस पर यूट्यूब ने डायमंडल प्ले बटन देकर सम्मानित किया है। सिद्धू मूसेवाला यह सम्मान हासिल करने वाले पहले पंजाबी गायक बन गए हैं। पिता बलकौर सिंह ने ट्विटर अकांउट पर सिद्धू मूसेवाला को मिले सम्मान की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'दुनिया ते चड़त दे झंडे झूलदे', जोकि सिद्धू मूसेवाला के एक गीत की लाइन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर पसंद की जा रही तस्वीर

    बता दें कि इस तस्वीर में पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर सिद्धू मूसेवाला को मिले हीरे के बटन और उनकी तस्वीर के साथ खड़े हैं। इंटरनेट मीडिया पर सिद्धू की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक कई जगह इसे शेयर भी किया जा चुका है।

    SYL सांग ने भी बटाेरी थी सुर्खियां

    गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके गानाें में 'एसवाईएल' सबसे चर्चित रहा था। 23 जून काे इसे इंटरनेट मीडिया पर रिलीज किया गया था। इस गीत में जहां सिद्धू मूसेवाला ने एसवाईएल नहर का मुद्दा उठाते हुए यह कहा है कि पंजाब के पास किसी को देने के लिए पानी नहीं है। वहीं, इस गीत में जेल में बंद सिखों की रिहाई के मामले को बखूबी उठाया था। इसकाे लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

    यह है मूसेवाला के कुछ चर्चित गीत

    दो साल पहले आया सिद्धू मूसेवाला का गाना 'ओल्ड स्कूल....जीओण दा तरीका बल्लिए' भी उनका सबसे अधिक चर्चित गाना है, जिसे 25.3 करोड़ लोग अब तक देख चुके हैं। हो गया मर्डर तूत दे ओले...बंबीहा बोले को 17.6 करोड़, साड्डा चलदा ए धक्का असीं तां करदे को 14.4 करोड़, लेजंड को 13.2 करोड़़, 295 व टिब्बियां दा पुत्त को 12.5 करोड़, गबरू ते केस जेहड़ा संजय दत्त ते सी...संजू को 7.4 करोड़ लोग देख चुके है। माझा ब्लाक, सोहने लगदे, गोट, यूएस व काला बोस ऐसे गाने हैं जिनको पांच करोड़ से अधिक लोग अब तक देख चुके हैं।

    यह भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala Murder case: मूसेवाला हत्‍या का आरोप‍ित शूटर टीनू फरार, लारेंस गैंग ने पंजाब पुलिस को दी धमकी