Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी का तबादला, गैंगस्टरों से मिल रही थी धमकियां

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 04:26 PM (IST)

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी का अब तबादला कर दिया गया है। उक्त जांच अधिकारी को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थी। वहीं एसएसपी ने कहा कि यह रूटीन के तबादले हैं। तबादले के कारण शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

    Hero Image
    Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

    गुरप्रेम लहरी, मानसा। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी का अब तबादला कर दिया गया है। चर्चा है कि उक्त जांच अधिकारी को गैंगस्टरों की धमकियां मिल रही थी। हालांकि मानसा के एसएसपी ने इसको बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि यह रूटीन के तबादले हैं। वैसे भी इस मामले की जांच एसआइटी द्वारा की जा रही है। मानसा सिटी थाना के एसएचओ अंग्रेज सिंह के तबादले के कारण शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि उक्त थानेदार ही सिद्धू हत्याकांड का जांच अधिकारी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेज सिंह को थाना सिटी से हटा कर बुढ़लाडा के एसएचओ लगा दिया गया है जबकि उसकी जगह पर गुरलाल सिंह को एसएचओ लगाया गया है। जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हुआ था उस समय भी थाना सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और थाने के मुख्य दरबाजे को बंद रखा गया था। अब जांच अधिकारी के तबादले के कारण मानसा पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। उधर मानसा जिले के एसएसपी गौरव तूर का कहना है कि धमकियां मिलने जैसी कोई बात नहीं है। यह रुटीन के तबादले हैं। वैसे भी इस मामले का वह जांच अधिकारी नहीं बल्कि एसआइटी इस मामले की जांच कर रही है।

    बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में मास्टरमाइंड सचिन थापन को अजरबैजान से हिरासत में ले लिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जल्द ही थापन को पंजाब लाया जाएगा और पंजाब पुलिस की टीम अजरबैजान जा सकती है। उन्होंने बताया कि सचिन को फर्जी पासपोर्ट मामले में करीब एक महीना पहले पकड़ा गया था, जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले विदेश मंत्रलय को मिली थी। अब विदेश मंत्रलय ने पंजाब पुलिस से सचिन का पूरा आपराधिक रिकार्ड मांगा है।

    यह भी पढ़ें-  दिल्‍ली के बाद अब पंजाब की शराब नीति पर उठा सवाल, शिअद ने की सीबीआइ जांच की मांग

    यह भी पढ़ें-  जबरन मतांतरण के आरोप में तरतनारन में चर्च पर हमला, प्रभु यीशु और मां मरियम की मूर्ति तोड़ी; पादरी की कार जलाई