Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बीमारियों की रोकथाम में सहायक है व्हीट ग्रास: दविंदर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jan 2019 07:00 AM (IST)

    ब्रह्मदीप ¨सह सिद्धू की ओर से कस्बा सुधार अबूवाल रोड पर अपने फार्म हाउस में लोगों को सुबह व्हीट ग्रास अंकुरित हुई गेहूं का जूस पिलाकर सेवा की जा रही ह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बीमारियों की रोकथाम में सहायक है व्हीट ग्रास: दविंदर

    जासं, जगराओं : लोक सेवा को तत्पर ब्रह्मदीप ¨सह सिद्धू की ओर से कस्बा सुधार अबूवाल रोड से अपने फार्म हाउस में पिछले काफी समय से लोगों को सुबह व्हीट ग्रास अंकुरित हुई गेहूं का जूस पिलाकर लोगों को रोग मुक्त करने की सेवा की जा रही है। उनके यहां वातावरण प्रेमी संत बलबीर ¨सह सीचेवाल भी दौरा कर चुके हैं और सिद्धू के इस कदम की सराहना की थी।

    ब्रह्मदीप की ओर से लोगों को व्हीट ग्रास के महत्व से जागरूक करवाने के लिए फार्मं हाउस में जागरुकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर बड़ी गिनती से आसपास और लुधियाना से लोग पहुंचे। कैंप में लुधियाना से विशेष तौर पर पहुंची व्हीट ग्रास विशेषज्ञ द¨वदर कौर खुराना ने लोगों को व्हीट ग्रास उगाने और जूस के प्रयोग के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि यह कैंसर बीमारी सहित कई अन्य रोगों की रोकथाम में सहायक है। व्हीट ग्रास एक ग्रीन ब्लड है, इससे मानव शरीर में जरूरी तत्वों की पूर्ति होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि हम अपना लाइफ स्टाइल बदलकर अपने जीवन में सुधार लाना चाहिए है। जागरुकता कैंप में ये लोग रहे मौजूद

    इस मौके हलका रायकोट विधायक जगतार ¨सह हिस्सोवाल, ब्रह्मदीप ¨सह मुख्य प्रबंधक, सुख¨वदर ¨सह सरपंच नई आबादी अकालगढ़, जसवीर कौर सरपंच सहौली, परमजीत कौर सरंपच रत्तोवाल, र¨वदर ¨सह सरपंच अबूवाल, अमर ¨सह प्रधान गुरूद्वारा ¨सह सभा, इंद्रजीत ¨सह जीतू, राकेश कुमार निक्कू, प्रभजोत ¨सह धालीवाल, न¨रदर ¨सह पूर्वं सरपंच राजोआना, जगदीप ¨सह बिट्टू ,गुलशन बहल, बलवीर ¨सह, करनैल ¨सह सहोली सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।