Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand prices Hike: पंजाब में रेत की कालाबाजारी, माेगा में 2500 की एक ट्राली 4000 रुपये में बिक रही

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 11:03 AM (IST)

    Sand prices Hike पंजाब में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। आसमान छूती रेल की कीमतों के चलते अब आम आदमी के लिए अपने घर का सपना रेत के महल की तरह ढहता नजर आने लगा है।

    Hero Image
    Sand prices Hike: माेगा में रेत की कालाबाजारी बढ़ी। (जागरण)

    सत्येन ओझा. मोगा। Sand prices Hike: मकान निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाला रेत बाजार से पूरी तरह गायब हो गया है। एक सप्ताह पहले तक जो ट्राली 2200 रुपये में मिल रही थी अब 4000 में कालाबाजारी में मिल रही हैं। अगर कोई जरूरतमंद रेत की कीमत पर बहस करने की कोशिश करता है तो उसे रेत ना होने की बात कहकर साफ तौर पर मना कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान छूती रेल की कीमतों के चलते अब आम आदमी के लिए अपने घर का सपना रेत के महल की तरह ढहता नजर आने लगा है। पता चला है 1 जुलाई के बाद से मोगा, फिरोजपुर सतलुज दरिया के सभी खड्डों से खनन पूरी तरह बंद है पुलिस और प्रशासन की सख्ती के कारण अवैध खनन भी नहीं हो पा रहा है।

    मोगा में इस समय रेत श्री आनंदपुर साहिब से आ रहा है। यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह में रेत की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। श्री आनंदपुर साहिब से आने वाले रेत की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है। जबकि 100 फीट की ट्राली की कीमत 4000 रुपये तक कालाबाजारी में वसूली जा रही है। सामान्य बाजार में रेत पूरी तरह से गायब हो चुका है।

    1 जुलाई से सभी खड्डें हैं बंद

    रेत से जुड़े व्यवसायी जसवंत सिंह के अनुसार एक जुलाई से सभी खड्ड बंद होने के बाद जो पहले से स्टाक था वह करीब 15 दिन तक मार्केट में आता रहा। उसी रेट पर बिका भी लेकिन जैसे ही पहले से स्टोरेज खत्म हुआ तो कीमतें बढ़ने लगी क्योंकि श्री आनंदपुर साहिब से ही इस समय रेत आ रहा है जो काफी दूरी पर स्थित है। भाड़ा काफी महंगा है। इसी के चलते रेत की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: जालंधर सहित कई शहराें में छाए बादल, दाेपहर में तेज वर्षा के आसार; बेहतर श्रेणी में एक्यूआइ