Punjab Weather Update: जालंधर सहित कई शहराें में छाए बादल, दाेपहर में तेज वर्षा के आसार; बेहतर श्रेणी में एक्यूआइ
Punjab Weather Update News राज्य के कई शहराें में बुधवार काे तेज वर्षा के आसार है। हालांकि लुधियाना में सुबह ही मौसम के तेवर तल्ख है। इस बार ई जिलाें में वर्षा हाे रही है और कई में सूखा पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलाें में वर्षा के आसार है। सुबह से ही जालंधर सहित कई शहराें में बादलाें ने डेरा जमाया है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पंजाब में भारी वर्षा सका अलर्ट जारी किया था। हालांकि लुधियाना में मौसम के मिजाज तल्ख बने हुए हैं। सुबह ही धूप खिल उठी थी। तेज धूप की वजह से राहगीर बैचैन दिखे।
तापमान भी सुबह आठ बजे 21 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 206 के स्तर पर रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज लुधियाना में किसी भी समय तेज वर्षा हो सकती है। हालांकि इस बार वर्षा भी अलग तरह से हो रही है। कुछ जगहों पर बारिश तो कहीं सूखा रह है।
एक दिन पहले लुधियाना में हुई थी वर्षा
गाैरतलब है कि मंगलवार शाम काे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। रात आठ बजे के बाद लुधियाना के क़ई इलाकों भारत नगर चौक, माल रोड, बस स्टैंड, जगराओं पुल के आसपास में तेज वर्षा हुई। बारिश करीब 20 मिनट तक होती रही, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि कई इलाको में वर्षा की एक बूंद तक नही गिरी।
दो घंटे के लिए कुछ इलाकों में बंद रहेगी बिजली
लुधियाना। शहर में आज बिजली संकट फिर बरकरार रहेगा। इसके चलते लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण शहर के कुछ स्थानों पर 27 जुलाई को बिजली बाधित रहेगी। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक माडल टाउन एक्सटेंशन के ब्लाक सी का हिस्सा, अंबेडकर नगर, दुगरी रोड, लिंक रोड, शेवरन होटल इलाका, नजदीक पासपोर्ट दफ़तर, संत फतेह सिंह नगर इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।