Ludhiana Covid Cases Update: औद्याेगिक नगरी में कोरोना फिर बेकाबू, 73 नए केस आए सामने; एक युवक की मौत
Ludhiana Covid Cases Update शहर में काेराेना का कहर एक बार फिर बढ़ना शुरू हाे गया है। मंगलवार को 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। सेहत विभाग ने लाेगाें से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।

जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में काेराेना वायरस पूरी तरह से बेकाबू हाेने लगा है। मंगलवार को कोरोना के 73 नए मरीज मिले, जिसमें से 66 जिले के रहने वाले रहे, जबकि 7 मरीज दूसरे जिलों से संबंधित रहे। जिले में कोरोना पाजिटिविटी रेट अब बढ़कर 1.79 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 325 हो गई है। इनमें से 308 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 12 मरीज निजी अस्पतालों और 5 मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
दूसरी तरफ काेरोना से एक मौत हो गई। निरंकारी मोहल्ला के रहने वाले 27 वर्षीय युवक ने मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक को सोमवार रात्रि 11 बजे के करीब गंभीर हालत में लाया गया था। भर्ती होने के सात से आठ घंटे के भीतर ही मौत हो गई। एपिडिमोलाजिस्ट डा. साहिल के अनुसार युवक को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी थी या नहीं, अभी इसकी जानकारी अस्पताल की तरफ से नहीं दी गई है।
यह पता लगा है कि युवक मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में आने से पहले किसी दूसरे अस्पताल में करीब दस दिनों से भर्ती था। बतादें कि जिले में अब तक कोरोना से 3000 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। जबकि 112155 लोग अब तक जिले में पाजिटिव मिले हैं। इनमें से 108830 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
मंकी पाक्स का अब तक कोई केस नहीं : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. हतिंदर कौर कलेर का कहना है कि मंकी पाक्स का अब तक कोई मरीज नहीं मिला है। इस बीमारी में आमतौर पर बुखार, भूख न लगना, शरीर का कमजोर होना, गले में छाले होना, बुखार तेज होना और एक दो दिन बाद मुंह में छाले होना लक्षण होते हैं। शरीर पर छोटे-छोटे लाल निशान उभरते हैं और धीरे-धीरे बड़े हो जाते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए आसपास सफाई रखें। पानी अधिक मात्र में पीएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।