Diwali 2022: लुधियाना के इस मंदिर में दिवाली पर देशभर से पहुंचते हैं साधु-संत, अलग ही दिखता है नजारा
Diwali 2022 दिवाली का त्योहार सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं दिवाली पर लुधियाना के श्री कृष्णा मंदिर में साधु-संतों का जमावड़ा देखने को मिलता है। हजारों की संख्या में साधुओं के पहुंचने से मंदिर का नजारा ही अलग होता है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Diwali 2022: शहर के पाश इलाके में एक ऐसा मंदिर हैं, जहां दिवाली पर देशभर से साधु संत पहुंचते हैं। लुधियाना के माडल टाउन एक्सटेंशन स्थित श्री कृष्णा मंदिर अपनी आकर्षक प्रतिमाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। वहीं इस मंदिर की परंपराओं के अनुसार दिवाली पर देशभर से साधु यहां पहुंचते हैं। इस दौरान इनके साथ मंदिर में विशेष दिवाली सेलिब्रेशन होता है।
अलग होता ही होता है मंदिर का नजारा
बता दें कि, इन साधुओं के रहने का प्रबंध मंदिर व आसपास ही किया जाता है। हजारों की संख्या में साधुओं के पहुंचने से मंदिर का नजारा ही अलग होता है। सेलिब्रेशन में साधुओं के भोजन की व्यवस्था भी होती है। साथ ही उन्हें इस दौरान दक्षिणा, कंबल और वस्त्र देकर विदा किया जाता है।
वर्षों से मंदिर में चली आ रही है यह परंपरा
कृष्णा मंदिर माडल टाउन एक्सटेंशन के प्रधान तरसेम लाल गुप्ता और जनरल सेक्टरी केपी गुसाईं ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। दिवाली से पहले ही साधु संत पहुंचते हैं और पूरे सम्मान के साथ उनकी आवोभगत की जाती है। मंदिर में साधु महात्माओं के रहने की व्यवस्था अच्छे तरीके से की गई है।
इन साधु संतों में कुछ ऐसे हैं जो नए होते हैं और कई वर्षों से इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। मंदिर कमेटी के अलावा अन्य लोग भी इस आयोजन में योगदान डालते हैं। खास बात यह है कि विदाई के समय साधु संतों की खुशी व उत्साह देखते ही बनता है। इनकी संख्या इतनी ज्यादा होती है कि मंदिर में उनके ठहरने की व्यवस्था न होने पर वह बाहर भी रहते हैं। इन दिनों मंदिर के आसपास की सड़कों पर गजब की रौनक होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।